जमशेदपुर के घाटशिला थाना अंतर्गत चलाइगुड़ा गांव में जमीन विवाद को लेकर हिंसक झड़प में एक ही परिवार के चार सदस्यों को कुल्हाड़ी और तलवार से हमला कर घायल करने का मामला प्रकाश में आया है. घायलों में एक महिला भी शामिल है. सभी घायलों को पहले एमजीएम अस्पताल लाया गया.
जहां से जगदीश दास की स्थिति की गंभीरता को देखते हुए टाटा मुख्य अस्पताल रेफर कर दिया गया है. घायल के परिजनों ने बताया कि हमला करने वालों में कृति दास, चंडी दास, सुधाकर दास, विमल दास और दीनबंधु दास शामिल है. बताया गया कि कृति दास के दादा से घायल के पूर्वजों ने जमीन खरीदा था. जिसमें खेती बाड़ी का काम करते है. बुधवार की शाम खेत से लौटने के क्रम में सभी ने मिलकर हमला कर दिया. फिलहाल सभी घायलों का इलाज एमजीएम अस्पताल में चल रहा है. वहीं पुलिस आरोपियों की धरपकड़ में जुट गई है. घायलों ने बताया कि पुलिस मामले में पूरा सहयोग कर रही है.