घाटशिला: ब्राहमण महासभा घाटशिला की ओर से गोपालपुर शिव मंदिर में भगवान परशुराम की जयंती मनाई गई. इस मौके पर महासभा के अध्यक्ष सहित सदस्यों ने भगवान परशुराम की पूजा अर्चना कर लोगों के बीच लड्डू का वितरण किया. पुराना रेलवे फाटक गोपालपुर के आसपास दुकानदारों के बीच लड्डू का वितरण किया तथा एक दूसरे को भगवान परशुराम की जयंती पर शुभकामनाएं दी. तत्पश्चात महासभा के सदस्यों ने बैठक कर संगठन को मजबूत करने की दिशा में कई लोगों ने विचार व्यक्त किया. सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि प्रत्येक महीना महासभा की बैठक मंदिर परिसर में की जाएगी साथ ही साथ समाज के लोगों को जोड़ने के लिए भी पहल शुरू किया जाएगा साथ ही महासभा की ओर से कमेटी का गठन कर को संग्रह करने का भी निर्णय लिया गया. बैठक में सदस्यों ने अपने अपने सदस्यता शुल्क भी जमा किया. मौके पर मुख्य रूप से विनोद शर्मा, देवराज मुखर्जी, संजय तिवारी, रूपेश दुबे, राजेश चौबे, जयंत महापात्र, अजय चक्रवर्ती सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे.


