घाटशिला: मुसाबनी न्यू कॉलोनी निवासी नवीन पातर के कैंसर पीड़ित 42 वर्षीय पुत्र अमल पातर के सहयोग के लिए लोगो ने हाथ बढ़ाना शुरु कर दिया है. मुसाबनी बाजार समिति के अध्यक्ष सरदार राजू सिंह अपने साथियों पप्पू अली, किशोर सिन्हा, रुस्तम अंसारी के साथ पीड़ित के घर पहुंचे और परिवार वालों को बेहतर इलाज का भरोसा दिलाया.
इसके लिए भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता कुणाल षाड़गी का सहयोग लिया जा रहा है. साथ ही बाजार समिति ने गरीबी से जूझ रहे परिवार को अनाज और आर्थिक सहयोग करने का भी आश्वासन दिया. साथ ही जल्द अमल पातर को बेहतर इलाज के लिए मेहरबाई अस्पताल जमशेदपुर भेजने की बात बताई.
अमल पातर 2 माह से कैंसर जैसी जानलेवा बीमारी से जूझ रहे हैं. गरीबी के कारण परिवार ईलाज नहीं करा पा रहा है. बूढ़े मां- बाप, पत्नी 10 वर्षीय बेटा लाचारी से और गरीबी में गुजार रहे हैं. वहीं शुक्रवार को भाजपा जिला उपाध्यक्ष एवं राष्ट्रवादी संस्था सैल्यूट तिरंगा के जिलाध्यक्ष हिमांशु मिश्र भी पीड़ित अमल पातर के घर पहुंचे. उन्होंने मरीज की स्थिति को देखा. उनका कान के नीचे, गले का कैन्सर दिनोंदिन विकराल रूप ले रहा है.
मरीज का आयुष्मान कार्ड भी है, सम्भवतः आयुष्मान कार्ड से ही उसका इलाज कराने की बात उन्होंने कही. मौके पर रोबिन कुमार भकत, अपु वर्द्धन, सुशांत, किशोर वर्द्धन, भोला नाथ साव आदि उपस्थित थे.
Exploring world
विज्ञापन
विज्ञापन