घाटशिला: झारखंड मुक्ति मोर्चा के वयोवृद्ध नेता यदुनाथ बास्के से मिलने राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन दोपहर 12.30 से एक बजे के बीच घाटशिला आएंगे.
विज्ञापन
स्वतंत्रता सेनानी यदुनाथ बास्के 1967 में झारखंड पार्टी के टिकट पर विधायक बने थे और कर्पूरी ठाकुर के संविद सरकार में मंत्री भी रह चुके हैं.
तबीयत खराब होने की वजह से फिलवक्त वे घाटशिला स्थित सुवर्ण रेखा नर्सिंग होम में भर्ती हैं. बता दें कि झारखंड राज्य गठन से पूर्व जब जैक का गठन हुआ था तब डिप्टी चेयरमैन सूरज मंडल सहित अन्य सदस्यों को शपथ दिलाने का अवसर तत्कालीन सीएम लालू प्रसाद यादव ने इन्हें दिया था. चेयरमैन शिबू सोरेन तब जेल में थे इसलिए उन्होंने बेल मिलने के बाद शपथ लिया था.
सीएम का हेलीकॉप्टर मऊभंडार स्थित गोल्फ ग्राउंड में लैंड होगा.
विज्ञापन