- घाटशिला : बंगाली समुदाय के लोगों ने नया साल पहला वैशाख के रूप में मनाया. इस अवसर पर समुदाय के लोगों ने मां रंकिनी मंदिर में पूजा अर्चना करने पहुंचे.
इस क्रम में मां रंकिणी से सुख समृद्धि की कामना की. बंगाली समुदाय के लोगों के लिए नया साल पहल वैशाख ही होता है. इस दिन से ही इस समुदाय के लोग शुभ कार्य की शुरुआत करते है. नया साल को लेकर अहले सुबह से ही रंकिणी मंदिर परिसर में भक्तों की भीड़ उमड़ने लगी. सुबह 10 बजते बजते मंदिर में पैर रखने की जगह नही थी. पूजा अर्चना के बाद लोगों ने एक दूसरों को नये वर्ष की शुभकामनाएं भी दिया.
दूसरी ओर झूम घाटशिला, एक लहर की ओर से स्थानीय रंकिणी मंदिर परिसर में बंगला नववर्ष (पोइला बैशाख) के अवसर पर भीषण गर्मी के दृष्टिगत छावनी, कुर्सी सहित शीतल पेयजल की व्यवस्था की. झूम के सचिव अमलान राय के नेतृत्व में यह कार्य सम्पादित हुआ. झूमटोली ने श्रद्धालुओ का आवभगत करते हुए उन्हें पेयजल उपलब्ध कराया और नववर्ष की बधाई दी. इस कार्यक्रम के सफल आयोजन में अजम्बर पातर, अजित सिंह, विमल सिंह, अशोक सीट, काकुली गांगुली, आशीष चक्रवर्ती, विजय कुमार पाण्डेय की अहम भूमिका रही.