घाटशिला: आंगनबाड़ी केन्द्र के बच्चों के भोजन के बकाए का भुगतान नही किए जाने के चलते सेविका द्वारा भोजन बंद कर दिया है. भोजन बंद हुए दो दिन भी नही हुए है कि केन्द्र से बच्चे गायब होना शुरु हो गए हैं.
बुधवार को अधिकतर केन्द्र में आधे से अधिक बच्चे पढाई करने नही आए. इस संबंध में घाटशिला प्रखंड के बड़ाजुड़ी पंचायत के बड़ाजुड़ी गांव में बने आंगनबाड़ी केन्द्र की सेविका जयंती भकत ने कहा कि हमारे आंगनबाड़ी केन्द्र में 24 बच्चे हैं, लेकिन बुधवार को मात्र छ: बच्चे ही केन्द्र आ पाए है. क्योंकि सभी को मालूम हो गया है कि अभी आंगनबाड़ी केन्द्र में भोजन बंद है. उन्होनें कहा कि भोजन नही मिलने के कारण बच्चे की उपस्थिति काफी कम है. उन्होनें कहा कि हम लोग बच्चे को सुबह में नास्ते में सूजी का हलवा, चना, गुड़ और भोजन में कभी दाल- भात सब्जी तो कभी खिचड़ी देते है. लकिन उधारी काफी ज्यादा हो गयी, जिसके चलते मजबूरन खाना बंद करना पड़ रहा है. उन्होनें कहा कि इतना ही नही जिला से केन्द्र के सभी रिर्पोट ऑन लाइन भेजने को कहा जाता है, लेकिन मोबाइल दिया नही गया है तो कहा से रिर्पोट भेजेंगे. बड़ाजुड़ी के आलावे कई आंगनबाड़ी केन्द्र में बच्चों की उपस्थिति काफी कम रही. इतना ही नही गर्मी के कारण भी 3 साल से 6 साल के बच्चे केन्द्र आने से परहेज कर रहे है.