घाटशिला: ऑल इंडिया डेमोक्रेटिक स्टूडेंट्स आर्गेनाइजेशन के राज्य सचिव मंडल सदस्य सह कोल्हान के छात्र नेता रमेश बंसरियार की रविवार को पश्चिम सिंहभूम के मनोहरपुर में सड़क दुर्घटना में मौत के बाद घाटशिला कॉलेज के छात्रों में मायूसी छा गयी है. सोमवार शाम को घाटशिला कशीदा स्थित शिवदास घोष मेमोरियल अध्ययन केंद्र में संगठन की ओर से स्वर्गीय बंसरियार को श्रद्धांजलि दी गई.
बता दें कि स्वर्गीय बंसरियार ने छात्र राजनीति की शुरुआत घाटशिला कॉलेज से ही की थी. जब वे घाटशिला कॉलेज संगठन के अध्यक्ष थे कॉलेज के विभिन्न मुद्दों को लेकर हमेशा आवाज उठाते रहे. पिछले वर्ष विश्वविद्यालय से फिजिक्स में स्नातकोत्तर की डिग्री हासिल की. और कॉलेज में व्याप्त शैक्षणिक समस्याओं और मुद्दो को लेकर छात्र आंदोलन का निर्माण किया व कई ऐतिहासिक जीत भी दिलाई. वर्तमान में कोल्हान प्रमंडल स्थित कोल्हान यूनिवर्सिटी के प्रमुख छात्र नेता के रूप में ये यूनिवर्सिटी स्तरीय छात्र मुद्दो को उठाते रहे थे. कॉमरेड शिवदास घोष के विचारों से प्रभावित होकर इन्होंने झारखंड राज्य में कई प्रमुख मुद्दो को लेकर आंदोलन को नेतृत्व प्रदान किया. राज्य सचिव समर महतो ने कहा कि सड़क दुर्घटना में उनके निधन से न केवल संगठन को अभूतपूर्व क्षति हुई है, बल्कि छात्र आंदोलन को भी एक कुशल नेतृत्व की कमी महसूस होगी. शिवदास घोष, भगत सिंह, नेताजी सुभाषचंद्र बोस, चंद्रशेखर आज़ाद, बिरसा मुंडा, सिदो- कान्हू के जीवन संघर्ष और इनके विचारो से प्रभावित होकर इन्होंने शैक्षणिक समस्याओं के खिलाफ संघर्ष का संकल्प लिया था.