जमशेदपुर : घाघीडीह ऑब्जर्वेशन होम में lets make a difference और जमशेदपुर वूमंस क्लब की तरफ से नैतीक पुनरुत्थान कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में पंचगनी, दिल्ली नागपुर और कोलकाता से आये लोग शामिल हुए थे. कार्यक्रम के जरिये नैतिक मूल्यों पर बातचीत की गई.
ईमानदारी पर उठाया सवाल
पहले ईमानदारी को लेकर सवाल उठाए गए और ऑब्जर्वेशन होम में रह रहे बच्चों से पूछा गया कि क्या तुम अपनी जिंदगी इमानदारी से जीते हो. क्या तुमने बेईमानी की है अगर की है तो क्या तुम्हें गलती का आभास होता है. इस कार्यक्रम के माध्यम से कई बच्चे मंच पर आए और उन्होंने बताया कि उन्हें बुरा लगता है कि उन्होंने ऐसे कार्य किए हैं जिनकी वजह से वह आज उस ऑब्जर्वेशन होम में है. अपने परिवार से दूर हैं. अपनी मां बाप को उन्होंने दुखी किया है. इस समाज के लिए एक बोझ बन गए हैं. बाहर जाकर एक दूसरी जिंदगी जीना चाहते हैं. ,वे पढ़ना चाहते हैं. कुछ बनना चाहते हैं.
दो दिनों तक चलेगा कार्यक्रम
कार्यक्रम का पहला दिन था और इसके दौरान डिस्ट्रिक्ट मैजिस्ट्रेट भी मौजूद थे. उन्होंने अपने से इन बच्चों से सुना कि किस तरह से वह अपनी जिंदगी में बदलाव लाना चाहते हैं. यह कार्यक्रम का पहला दिन था और यह कार्यक्रम 2 दिन और चलेगा. कार्यक्रम के मुख्य संचालक विरल मजूमदार दिल्ली से आए हैं और जमशेदपुर women’s club से श्रद्धा अग्रवाल और ममता अग्रवाल भी मौजूद थे.