घाटशिला: मुसाबनी प्रखंड सभागार में त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन- 2022 विधिमान्य अभ्यार्थियों के साथ सामान्य प्रेक्षक घाटशिला निरंजन कुमार एवं व्यय प्रेक्षक संजय कुमार सिह ने बैठक की. बैठक में निर्वाची पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी सीमा कुमारी एवं अंचल अधिकारी उपस्थित थे.
बैठक में प्रेक्षक द्वारा आदर्श आचार संहिता के महत्वपूर्ण पहलू, व्यय रिपोर्टिंग प्रारूप, व्यय और व्यय संबंधी मुद्दे, वाहनों, जुलूसों और जनसभाओं के लिए अनुमति जारी करना, आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के खिलाफ प्रस्तावित कार्रवाई, उम्मीदवारों/ निर्वाचकों के साथ पर्यवेक्षकों की बातचीत (विशिष्ट विवरण के साथ) पर्यवेक्षकों से मिलने का समय, संपर्क नंबर और स्थान), चुनाव के संचालन के महत्वपूर्ण पहलू आदि के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी और कहा, कि प्रचार- प्रसार में किसी भी प्रकार से जाति, धर्म, सामुदाय से संबंधित किसी तरह का भेद- भाव न किया जाए, जुलूस, बैठक, साईकिल रैली, मोटर साईकिल रैली आदि के लिए निर्वाची पदाधिकारी से अनुमति प्राप्त करेगे.
व्यय प्रेक्षक द्वारा चुनाव व्यय के संबंध में जानकारी दी गई और अभ्यार्थियों द्वारा चुनाव व्यय की समय- समय पर संधारण प्रखंड द्वारा की जाने की बात कही गई. इसके बाद निर्विरोध अभ्यर्थी को प्रमाण पत्र सौपा गया.