चाईबासा/ Ashish Kumar Verma सांसद गीता कोड़ा के द्वारा रविवार को नोआमुंडी, जामदा, किरीबुरू और मेघाहातुबुरु का दौरा किया गया. इस दौरान जनसंपर्क के माध्यम से आम जनता की हालचाल जाना गया, उनकी समस्याओं को समझ कर समाधान करने हेतु पार्टी के कार्यकर्ताओं को कहा. इसके साथ ही कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं से मिलकर पार्टी संगठन को मजबूती देने पर भी विचार विमर्श किया गया.
सांसद के द्वारा कार्यकर्ताओं को संगठन की मजबूती के लिए आवश्यक निर्देश दी गई. सांसद गीता कोड़ा ने उपस्थित कार्यकर्ताओं का हौसला अफजाई करते हुए कहा कि, पार्टी के कार्यकर्ता जनता से जुड़े समस्याओं के समाधान करने में तत्पर रहे. समाज के पिछले पायदान पर खड़े व्यक्ति तक सरकारी विकास योजनाओं को पहुंचाने का प्रयास करें. आम जनता तक कांग्रेस पार्टी के नीति और सिद्धांतों का प्रचार करें, ताकि समाज में समभाव और समरसता बनी रहे.
इस अवसर पर सांसद की लोकप्रियता एवं कार्यप्रणाली से प्रभावित होकर कई पार्टियों के लोगों ने कांग्रेस की सदस्यता ली. जिन्हें एक सादे समारोह में मेघाहातु पार्टी कार्यालय में सांसद गीता कोड़ा के द्वारा फूल माला पहनाकर पार्टी की सदस्यता दिलाई गई. सदस्यता लेने वाले में, संतानू बोडाउली, सनमय सिंह, रोशनी बोडाउली, इरसाद अली, जोंगों बोडाउली, स्नेहलता सोय, हबील भेंगरा, बबिता हेमब्रॉम, बबिता भेंगरा, संतोष नाग, अनिता हेमब्रोम, मीना बारला, कृष्टिना सोय, सुबनी सोय, नोदिल सोय, सुनीता दास, यशोदा पासवान, मीना देवी, पार्वती गोप, नमिता पत्रों, जोसेफ बोदरा, कंचन पूर्ति, दमयंती मुंडुईया, निर्मल सिद्धू, प्रेममोदित पूर्ति, अन्ना महतो, मुख्य रूप से अन्य कई कार्यकर्ता कांग्रेस पार्टी में शामिल हो गए।
किरिबुरु एवं मेघाहतुबुरू कार्यक्रम में मुख्य रूप से सोमा नाग, मंगरा मुंडू, संतोष प्रसाद, मतवादास, सोनाराम गोप, बीरबल गुड़िया, सारदा जोजो, मनोज दास, बाजू मुंडू, किनुराम मुंडा, दामु मुर्मू, राजेश लागूरी, सुनीता दास, अनिल दास, बिस्वजीत मुंडा, राकेश प्रसाद, इत्यादि शामिल थे.