गया/ Pradeep Ranjan जिला परिषद सदस्य डॉ. ज्योति पासवान ने जिला परिषद अध्यक्ष के पति पर गम्भीर आरोप लगाया है. ज्योति पासवान का कहना है कि जिला परिषद अध्यक्ष नैना देवी के पति धर्मवीर कुमार 40 लाख रूपए उधार लिए थे. इस बात के 2 वर्ष से अधिक हो गए हैं, पर वे पैसे नहीं लौटा रहे हैं. जब अपने रुपए मांगने के लिए उनके सरकारी आवास पर गई तो वे बदतमीजी से पेश आने लगे. यहां तक कि उन्होंने हमें मारने के लिए हाथ तक उठाया और तो और देख लेने की धमकी तक दे डाली. उन्होंने जाति सूचक शब्द का भी प्रयोग किया.
ज्योति पासवान का कहना है कि धर्मवीर कुमार के इस व्यवहार से काफी दुखी हूं. इस घटना से रात भर मैं मानसिक रूप से बेचैन रही. एक महिला से इस तरह का व्यवहार करना कहीं से सही नहीं है. वे अध्यक्ष के पति हैं और सारा काम अपने तरीके से करते हैं, जो सरासर गलत है. उन्होंने कहा कि सम्बन्धित घटना की लिखित शिकायत एसटी एससी थाने में की गई है. हम पुलिस से मांग करते हैं कि पूरे मामले की जांच कर हमें इंसाफ दिलाया जाए.
वही दूसरी तरह जिला परिषद अध्यक्ष नैना कुमारी के पति धर्मवीर कुमार उर्फ सरदार जी ने बताया कि ज्योति पासवान ने 40 लाख रुपया दिया था. दोनों के बीच यह तय हुआ था कि उस 40 लाख रुपये से बिजनेश का काम संयुक्त रूप से किया जाएगा. काम भी शुरू हुआ, लेकिन कुछ वजह से वह काम अब तक ठप पड़ा है. इस वजह से उनके रुपये रुके पड़े हैं. उन्होंने बताया कि जिला परिषद सदस्य ज्योति पासवान सम्मानित सदस्य हैं. उनके द्वारा मेरे ऊपर लगाया जा रहा है सारा आरोप निराधार है. उनके साथ मैं क्या ? किसी के भी साथ मैं अभद्र व्यवहार नहीं करता हूं. हमने उन्हें भरोसा दिया है कि कुछ ही दिनों के अंदर उनकी समस्या का समाधान निकाल लिया जाएगा. हालांकि पुलिस की ओर से इस मामले में अब तक प्राथमिकी दर्ज नहीं कि गई है. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.
देखें video