गया/ Pradip Ranjan : पटना के बापू सभागार में भारतीय जनता पार्टी द्वारा आयोजित यदुवंशी मिलन समारोह में शामिल होने के लिए गया से सैकड़ो लोग वाहनों से रवाना हुए. इनमेंjhar राजनीतिक, सामाजिक व यादव समाज के लोग शामिल है, जो पटना में आयोजित यदुवंशी मिलन समारोह में शामिल होंगे. इस मौके पर स्थानीय शिक्षाविद हरि प्रपन्ना उर्फ पप्पू सिंह ने बताया कि पटना में आयोजित यदुवंशी मिलन समारोह में शामिल होने के लिए गया और जहानाबाद से सैकड़ो लोग रवाना हो रहे हैं, जिनमें सामाजिक कार्यकर्ता शिक्षाविद व यादव समाज के लोग शामिल है.
बाइट- हरि प्रपन्ना उर्फ पप्पू सिंह, शिक्षाविद
उन्होंने बताया कि यह कार्यक्रम नित्यानंद राय के द्वारा आयोजित किया जा रहा है.यदुवंशी समाज शुरू से ही सनातनी रहा है, लेकिन कुछ लोग इस समाज के बारे में दुष्प्रचार करते हैं कि ये लोग भाजपा के वोटर नहीं हैं बल्कि किसी खास पार्टी के वोटर हैं. यदुवंशी समाज के लोग भी भाजपा के साथ हैं. वर्ष 2014 के चुनाव में यदुवंशी समाज के लोगों ने बढ़-चढ़कर अपना समर्थन दिया था, जिसके बाद नरेंद्र मोदी की सरकार बनी थी. अब आगामी 2024 में भी यदुवंशी समाज के द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दुबारा समर्थन देकर उन्हें प्रधानमंत्री बनाएगा. पहले लोकसभा में 3 सौ सीटों का आंकड़ा भाजपा ने पर किया था, इस बार यह आंकड़ा 4 सौ से भी ज्यादा होगा.
video