.गया (Pradeep Kumar Singh) बिहार सरकार के पर्यटन मंत्री के रूप में पदभार ग्रहण करने के बाद पहली बार गया पहुंचे कुमार सर्वजीत का जोरदार स्वागत किया गया. जिले के मानपुर बाजार स्थित प्रसिद्ध समाजसेवी अशोक कुमार सिंह एवं उनके समर्थकों ने फूल-माला पहनाकर स्वागत किया. इस दौरान मंत्री कुमार सर्वजीत के समर्थन में लोगों ने नारे भी लगाए.
इस दौरान पत्रकारों से रूबरू होते हुए पर्यटन मंत्री कुमार सर्वजीत ने कहा कि बिहार के नेशनल हाईवे और स्टेट हाईवे के किनारे पर्यटन विभाग के ढाबे खुलेंगे. जिन्हें पर्यटन ढाबा का नाम दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि प्रत्येक ढाबे के लिए बिहार सरकार 50 लाख की राशि खर्च करेगी. स्थानीय बेरोजगार युवक जिनके पास स्टेट हाईवे या नेशनल हाईवे के किनारे जमीन है, वे इसका लाभ उठा सकते हैं. सरकार इसमें सब्सिडी भी देगी. ये ढाबे पर्यटन विभाग के रोल मॉडल साबित हो, ऐसा प्रयास किया जाएगा.
video
उन्होंने कहा यहां पर विभिन्न देश व प्रांतों के खानपान की सुविधा उपलब्ध होगी. पर्यटक यहां रुकेंगे तो उन्हें अपनापन सा महसूस होगा. इन ढाबों में बिहार का मशहूर लिटी-चोखा भी खाने को मिलेगा. उन्होंने कहा कि वर्तमान में हाईवे के किनारे ऐसे ढाबे नहीं है, जहां पर्यटक रुक सकते हो. क्योंकि इन ढ़ाबों की स्थिति बहुत ही खराब है. उन्होंने यह भी कहा कि भूटान, नेपाल, उत्तरप्रदेश या झारखंड से बिहार में प्रवेश करते ही पर्यटकों को लगेगा कि यहां का पर्यटन विभाग मेजवानी के लिए सदैव तत्पर है. गया का ऐतिहासिक विष्णुपद मंदिर हो या भगवान बुद्ध की ज्ञानस्थली बोधगया, सभी जगहों पर व्यापक रूप से विकास योजनाएं चलाई जाएंगी.
इस मौके पर नवीनगर विधायक डब्लू सिंह, सुधीर सिंह, रवि सिंह मुन्ना पासवान, राजेश पासवान, अरुण सिंह सहित कई अन्य लोग उपस्थित थे.
बाइट
कुमार सर्वजीत (पर्यटन मंत्री- बिहार सरकार)