गया (Pradeep Singh) बिहार सरकार में सहकारिता मंत्री बनाने के बाद पहली बार गया पहुंचे डॉ. सुरेंद्र प्रसाद यादव का कार्यकर्ताओं ने कई जगहों पर जोरदार स्वागत किया. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने ढोल- बाजे के साथ फूल- माला पहनाकर उनके समर्थन में जमकर नारेबाजी की.
बता दें कि डॉ सुरेंद्र प्रसाद यादव गया जिले के बेलागंज विधानसभा से 8 बार विधायक रह चुके हैं. बेलागंज विधानसभा के कई जगहों पर कार्यकर्ताओं ने उनके मंत्री बनने पर खुशी जताते हुए उनका स्वागत किया.
video
इस मौके पर सहरकारिता मंत्री डॉ. सुरेन्द्र प्रसाद यादव ने कहा कि मेरा जन्म बुद्ध की धरती पर हुआ है. हमारी और हमारे सरकार की यह प्रयास होगा कि युवाओं को किस तरह रोजगार दिया जाये ? इस पर हमारा फोकस रहेगा. रोजगार सहकारिता से ही मिलेगा. पहले एनडीए की सरकार थी. अब महागठबंधन की सरकार है. सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव दोनो साफ छवि एवं ईमानदार व्यक्ति है. जो ईमानदार होगा और जो कम समय सोएंगे और जो बिहार के विकास के बारे में सोचेगा, वही नेता बिहार की तरक्की करेगा. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 15 अगस्त को ऐलान किया था कि 10 लाख युवाओं को रोजगार देंगे, तो रोजगार यही से मिलेगा. सहकारिता विभाग में रोजगार उत्पन्न होगा. जिसका लाभ समाज के सभी वर्ग के लोगों को मिलेगा.
बाइट
डॉ. सुरेंद्र प्रसाद यादव (सहकारिता मंत्री, बिहार सरकार)