.

गया/ Pradeep Ranjan जिले के वजीरगंज प्रखंड में सकरदास नवादा सिंचाई नाला निर्माण मामले में स्थानीय मुखिया मुन्ना सिंह द्वारा अपना पक्ष रखा गया है. उन्होंने बताया कि अधिकारियों से मिलीभगत कर बिना कार्य पूरा किये पैसा निकाल लिए जाने संबंधित उनपर जो आरोप लगाया गया है, वह पूरी तरह निराधार है. कुछ विरोधियों द्वारा राजनीति के तहत उनपर यह आरोप लगाया जा रहा है, ताकि हमारे छवि को नुकसान पहुंचा सके. उन्होंने बताया कि आरोप लगाने वाले व्यक्ति के द्वारा यहां मनरेगा योजना से सिंचाई नाला का कार्य किया जा रहा था. उसे पैसों का भी भुगतान किया गया है, लेकिन काम अधूरा छोड़ दिया गया. जिसको हमारे द्वारा पूरा कराया जा रहा है. कुछ दिनों में ही कार्य पूर्ण हो जाएगा. उक्त व्यक्ति के द्वारा ही जबरन काम को रोकवा दिया गया था. वे लोग हमसे पैसा ऐंठना चाहते हैं.
बाइट
मुन्ना सिंह (स्थानीय मुखिया)
वहीं सकरदास नवादा के ग्रामीण
नागेंद्र सिंह ने बताया कि सिंचाई नाला का निर्माण मुखिया के द्वारा पूर्ण कराया जा रहा है. इसका निर्माण हो जाने के बाद किसानों को बहुत लाभ मिलने वाला है. लगभग एक हजार हेक्टेयर भूमि सिंचित होगी, जिससे फसलों का उत्पादन हो सकेगा. गांव के ही चंदन कुमार के द्वारा नाला निर्माण कार्य को रोकवा दिया गया था और तरह- तरह के गलत आरोप लगाए जा रहे थे, लेकिन स्थानीय मुखिया के द्वारा एक बार फिर से निर्माण कार्य शुरू कराया गया है. निर्माण कार्य पूरा हो जाने से ग्रामीणों को आवागमन में भी सुविधा होगी.
बाइट
नागेंद्र सिंह (ग्रामीण)
गौरतलब है कि गांव के ही एक व्यक्ति चंदन कुमार के द्वारा अधिकारियों को आवेदन दिया गया था कि स्थानीय मुखिया के द्वारा सिंचाई नाला का निर्माण बगैर पूर्ण कराए अधिकारियों से मिलीभगत कर योजना का पूरा पैसा निकाल लिया गया है. जिसे स्थानीय मुखिया ने एक सिरे से खारिज करते हुए बताया कि नाला का निर्माण कार्य जारी है और बहुत जल्द पूरा कर लिया जाएगा.
video
