गया/ Pradeep Ranjan गया जिला नंदवंशी चेतना मंच द्वारा आज़ादी के अमृत महोत्सव को लेकर भव्य तिरंगा यात्रा निकाली गई. जिसमें सैंकड़ों लोग हांथो में तिरंगा लेकर शामिल हुए. यह यात्रा शहर के ऐतिहासिक गांधी मैदान से निकलकर राय काशीनाथ, कचहरी, जीबी रोड, टावर चौक, रमना, पितामहेश्वर, कोइरीबारी होते हुए गया संग्रहालय पहुंचकर समाप्त हुई.
जिला नंदवंशी चेतना मंच के अध्यक्ष संतोष ठाकुर के नेतृत्व में निकली इस तिरंगा यात्रा में नंदवंशी चेतना मंच से जुड़े सैंकड़ों लोग शामिल रहे. संग्रहालय के प्रांगण में जननायक कर्पूरी ठाकुर की चित्र पर माला व पुष्प चढ़ाकर श्रद्धा- सुमन अर्पित किया गया. इसके बाद जनप्रतिनिधि, छात्र व समाजिक कार्यकर्ताओं को उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया गया.
video
सम्मान समारोह में नंदवंशी चेतना मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष आनंद कुमार नंदवंशी, प्रदेश अध्यक्ष चंदन कुमार नंदवंशी के द्वारा उत्कृष्ट कार्यों के लिए अंग वस्त्र, मोमेंटो एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया.
इस मौके पर राष्ट्रीय अध्यक्ष आनंद कुमार नंदवंशी ने गया जिला नंदवंशी चेतना मंच की प्रसंशा करते हुए कहा कि हम समाज के अतिपिछड़ा वर्ग के श्रेणी में आते है. आजादी के अमृत काल में किसी सामाजिक संगठन के द्वारा तिरंगा यात्रा निकालना गौरव की बात है. नंदवंशी समाज दबे-कुचले परिवार से आते है. इन्हें सामाजिक एवं आर्थिक रूप से जननायक कर्पूरी ठाकुर के द्वारा सरकारी नौकरी में एवं अन्य संस्थानों में आरक्षण की व्यवस्था की गई थी. समाज के अन्य जातियां जैसे चंद्रवंशी, मालाकार, प्रजापति के लिए आरक्षण की व्यवस्था बनाई गई थी. बिहार में एनडीए सरकार ने अतिपिछड़ा वर्ग को पंचायती राज चुनाव में आरक्षण की व्यवस्था की लेकिन जिन जातियों को आरक्षण कर्पूरी जी के काल में दिया गया था, उन जातियों को बिहार सरकार ने अनदेखी की. सुखी संपन्न जाति जो आर्थिक एवं राजनैतिक रूप से मजबूत है, उन जातियों को शामिल कर लिया गया है.
बाइट
आनंद कुमार नंदवंशी (राष्ट्रीय अध्यक्ष- नंदवंशी चेतना मंच)
वही गया जिला नंदवंशी चेतना मंच के जिलाध्यक्ष संतोष ठाकुर ने कहा कि आज हमलोग तिरंगा यात्रा निकालकर अपने समाज के जनप्रतिनिधि, शिक्षक एवं छात्र-छात्राएं को सम्मानित करने पर गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं. नंदवंशी चेतना मंच के माध्यम से हमलोग एक होकर मतदान करते हैं, लेकिन राजनैतिक भागीदारी की बात आती है तो हमें दरकिनार कर दिया जाता है, जो कही से भी ठीक नही है.
इस मौके पर महेश ठाकुर, भाजपा के सरयू ठाकुर, प्रो. गौरी शंकर ठाकुर, नगर अध्यक्ष रौशन कुमार, रवि नंदवंशी, प्रेम नंदवंशी, संदीप कुमार, पवन नंदवंशी, जैकी नंदवंशी, डॉ. राजीव, पिंटू कुमार, विजय मुखिया, संजय मुखिया, ब्रजेश ठाकुर, कारू वार्ड सदस्य, कपूरवा देवी, प्रियंका कुमारी, रीना देवी, रिंकू देवी, बीना देवी, रिचा कुमारी, आलिया शर्मा, बिंदु देवी सहित सैकड़ों नंदवंशी परिवार के लोग शामिल हुए.
बाइट
संतोष ठाकुर (जिलाध्यक्ष- नंदवंशी चेतना मंच)