गया (Pradeep Singh) भगवान बुद्ध की ज्ञास्थली और अंतरराष्ट्रीय पर्यटन स्थल बोधगया में धूमधाम से तिरंगा यात्रा निकाली गई. जिसमें सशस्त्र सीमा बल, सीआरपीएफ, कोबरा व निजी स्कूलों के संयुक्त तत्वावधान में बोधगया के दोमोहन से तिरंगा यात्रा निकलकर ऐतिहासिक कालचक्र मैदान तक पहुंची.
यात्रा के दौरान वीर जवानों और स्कूली बच्चों ने भारत माता की जय और वंदेमातरम के गगनभेदी नारे लगाए. इस दौरान भारत माता की जय घोष से भगवान बुद्ध की ज्ञान भूमि गुंजायमान हो उठी. तिरंगा यात्रा के दौरान जवानों और बच्चों के हाथों में तिरंगा लहरा रहा था. तिरंगा यात्रा में शहर के हंसराज पब्लिक स्कूल के छात्र-छात्राएं भी शामिल हुए.
video
इस यात्रा में शामिल हंसराज पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर मनीष रूखैयार ने कहा कि आज का दिन बड़ा ही गौरव का दिन है. आज भगवान बुद्ध की ज्ञान भूमि बोधगया के दोमुहान मोड़ से कालचक्र मैदान तक तिरंगा यात्रा निकाली गई है. विगत 3 दिनों से लगातार शहर में स्कूल के छात्र-छात्राओं द्वारा यात्रा तिरंगा निकाली जा रही है. वर्तमान समय मे हमारा भारत देश विश्व में अपनी अलग पहचान बना चुका है. हमें बड़ा ही गर्व है कि हम इस देश के वासी हैं. भारत के हर नागरिक में देश के प्रति जज्बा है. आजादी के 75 वी वर्षगांठ के दौरान पूरा देश अमृत महोत्सव मना रहा है. जिसके तहत हर घर तिरंगा का नारा दिया गया है. ताकि शत प्रतिशत लोग स्वतंत्रता दिवस पर तिरंगा लहराए. जिससे कि पूरे विश्व में भारत का नाम हो.
बाईट
मनीष रुख़यार (डायरेक्टर- हंसराज पब्लिक स्कूल)