गया/ Pradeep Ranjan जिले के बेलागंज थाना क्षेत्र के पनारी गांव में गुरुवार को वज्रपात से पांच लोगों की मौत मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को इलाज के लिए बेलागंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है. जहां चिकित्सक उनका इलाज कर रहे है.
मृतकों की पहचान पनारी गांव निवासी जितेंद्र दांगी एवं उनकी पत्नी मीना देवी, शंकर राम, कपिल यादव एवं बाली भगत के रूप में की गई है. मामले की जानकारी होते ही आसपास के ग्रामीणों की भीड़ मौके पर जुट गई. इसके बाद इसकी सूचना बेलागंज थाना को दी गई. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन शुरू की.
प्राप्त जानकारी के अनुसार संध्या लगभग साढ़े 4 बजे मूसलाधार बारिश शुरू हुई. बारिश से बचने के लिए 8 लोग पास के मोटर केबिन (पंप हाउस) में छुप गए. 8 में से 5 लोग जमीन पर बैठे थे और 3 केबिन में रखी हुई खटिया पर बैठे थे. इसी बीच वज्रपात हुआ. जिस कारण जमीन पर बैठे 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि खटिया पर बैठे 3 लोग गंभीर रूप से झुलस गए. झुलसे लोगों की चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग जुट गए और आनन-फानन में उन्हें स्थानीय अस्पताल में लाया गया. जहां 5 लोगों को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया, जबकि घायल लोगों का इलाज चल रहा है. वही मृतकों के परिजन चीत्कार कर रोने लगे. घटना के बाद से पूरे गांव में कोहराम मच गया.