*गया से प्रदीप कुमार सिंह की रिपोर्ट*
गया: महाराणा विचार मंच द्वारा गया शहर के बाईपास रोड स्थित कोसडीहरा गांव के समीप महाराणा प्रताप की आदमकद प्रतिमा का अनावरण किया जाएगा. उक्त जानकारी महाराणा विचार मंच के द्वारा आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान दी गई.
प्रेसवार्ता के दौरान एमएलसी संजीव श्याम सिंह ने कहा कि गया शहर के बाईपास रोड स्थित कोसडीहरा गांव के समीप महाराणा प्रताप की आदमकद मूर्ति का अनावरण आगामी 6 जून को किया जाएगा.
video
विज्ञापन
उन्होंने बताया कि इस दौरान बिहार सरकार की मंत्री लेसी सिंह, नीरज कुमार बबलू, सभापति अवधेश नारायण सिंह, पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी सहित कई विधायक व गणमान्य लोग शामिल होंगे. उन्होंने कहा कि महाराणा प्रताप की मूर्ति लगाने का मुख्य उद्देश्य है कि उन्होंने जो त्याग और संघर्ष किया था, उसे लोगों के बीच बताया जाए. आज की युवा पीढ़ी को महाराणा प्रताप के द्वारा किए गए कार्यों और संघर्ष के बारे में जानकारी देना बहुत ही जरूरी है. महाराणा प्रताप ने मुगल शासन के साम्राज्यवाद को रोका था. इसके लिए उन्होंने समाज के सभी वर्गों को लेकर संघर्ष किया था और विजय हासिल की थी. कार्यक्रम के माध्यम से लोगों के बीच यह संदेश देना है कि यदि आप समाज के सभी वर्ग के लोगों को साथ लेकर चलते हैं, तो आपको सफलता जरूर हाथ लगेगी. महाराणा प्रताप के किए गए संघर्ष को लोगों के बीच ले जाना ही मूर्ति अनावरण का मुख्य उद्देश्य है.
Byte
संजीव श्याम सिंह (एमएलसी)
वहीं महाराणा विचार मंच के जिलाध्यक्ष नगेंद्र सिंह ने कहा कि वर्ष 2012 में मंच के सदस्यों के द्वारा यह निर्णय लिया गया कि महाराणा प्रताप की आदमकद प्रतिमा लगाई जाए. जिसके बाद हमलोगों ने काफी जोर- शोर से प्रयास किया और सभी के सहयोग से महाराणा प्रताप की आदमकद प्रतिमा का अनवारण आगामी 6 जून को होने जा रहा है. उन्होंने कहा कि मूर्ति लगाने का मुख्य उद्देश्य है कि उनके बारे में आज के युवा पीढ़ी एवं लोगों को जानकारी दी जाए कि किस तरह से सबको साथ लेकर संघर्ष करने से सफलता मिल सकती है. इसके बाद वीर कुंवर सिंह की भी मूर्ति लगाने का सुझाव आया है. जिस पर हमलोग विचार कर रहे हैं. 6 जून के बाद इस पर भी हमलोग ध्यान देंगे और हमारा प्रयास होगा कि महापुरुषों की गाथाओं को लोगों के बीच ले जाएं. क्योंकि महापुरुषों के बारे में लोग पढ़ते हैं. लेकिन उनका मूर्त रूप बहुत ही कम जगह पर देखने को मिलता है. यही वजह है कि हमलोग महापुरुषों की आदमकद मूर्ति लगाने का निर्णय ले रहे हैं.
प्रेसवार्ता के दौरान नगेंद्र कुमार सिंह, सचिव गजेंद्र सिंह, ब्रजभूषण सिंह चौहान, राम छबीला सिंह, डॉ. अमर सिंह सिरमौर, राणा अजय कुमार सहित कई लोग उपस्थित थे.
Byte
नगेंद्र सिंह, अध्यक्ष (महाराणा विचार मंच- गया)
Exploring world
विज्ञापन