गया (Pradeep Kumar singh) शहर के रामशिला मोड़ स्थित तेज टावर फर्नीचर हाउस का उद्घाटन दीप प्रज्वलित कर किया गया. इस मौके पर शहर के कई गणमान्य लोग उपस्थित थे. वही जीबी रोड स्थित पूर्वी कलेक्शन एंड गिफ्ट सेंटर का भी विधिवत शुभारंभ किया गया.
इस मौके पर तेज टावर के डायरेक्टर विकास कुमार ने कहा कि गया-पटना रोड स्थित इस क्षेत्र में एक भी फर्नीचर की दुकान नहीं थी. जिस कारण लोगों को शहर के मुख्य बाजार या बोधगया का रुख करना पड़ता था. इस चीज को ध्यान में रखते हुए फर्नीचर हाउस का शुभारंभ किया गया है.
video
जहां पलंग, सोफा, दीवान, हाइड्रोलिक कुर्सी सहित कई तरह के प्रोडक्ट उपलब्ध है. उन्होंने कहा कि लोगों की जरूरतों को देखते हुए और उन्हें खरीदारी आसानी से हो इसके लिए लोन सुविधा की भी व्यवस्था की गई है. लोग लोन के भी माध्यम से खरीदारी कर सकते हैं. लोगों को सुविधा देना हमारी पहली प्राथमिकता है.
बाइट
विकास कुमार, डायरेक्टर, तेज टावर.
वही पूर्वी लेडीज कलेक्शन सेंटर की प्रोपराइटर प्रीति कुमारी ने कहा कि जीबी रोड स्थित सरजू कॉप्लेक्स में लेडिज कलेक्शन एवं गिफ्ट सेंटर का शुभारंभ किया गया है. यहां सबसे बड़ी खास बात यह है कि यहां महिलाओं को पहुंचने में काफी सहूलियत होगी. साथ ही एक ही जगह पर उन्हें कई तरह के प्रोडक्ट उपलब्ध होंगे. बच्चों से संबंधित कपड़े एवं खिलौने भी यहां रखे गए हैं. साथ ही बेहतर सुविधा हम अपने ग्राहकों को दे इस बात का ख्याल रखा गया है. एक जगह पर ही कई तरह के प्रोडक्टस महिलाओं को उपलब्ध होंगे. जिससे उन्हें खरीदारी करने में सहूलियत होगी.
बाइट
प्रीति कुमारी, प्रोपराइटर.