गया/ Pradip Ranjan स्वच्छता दिवस को लेकर शहर में विभिन्न संगठनों ने कई जगहों पर सफाई अभियान चलाया. इस दौरान मेयर गणेश पासवान, डिप्टी मेयर चिंता देवी, सशक्त स्थाई समिति सदस्य मोहन श्रीवास्तव, भाजपा नेता मनीष पंकज, राजेंद्र प्रसाद सहित कई जनप्रतिनिधियों ने स्वयं सड़कों पर झाड़ू लगाया और सफाई का संदेश दिया.
नगर निगम के अधिकारियों व कर्मचारियों के द्वारा भी पितृपक्ष मेला क्षेत्र में सड़कों पर झाड़ू लगाया गया.
video
इस मौके पर मेयर गणेश पासवान ने कहा कि हमलोग महात्मा गांधी के स्वच्छता के सपनों को पूरा कर रहे हैं. महात्मा गांधी के जयंती के एक दिन पूर्व स्वच्छता दिवस मनाया जा रहा है, जिसमें नगर निगम के तमाम जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी व कर्मचारी शामिल हुए है. सभी लोगों को साफ-सफाई करनी चाहिए. व्यापक सफाई के कारण ही गया जिला दो बार स्वच्छता में नंबर वन रहा है. आगे भी हमलोग नंबर वन रहे, इसके लिए साफ सफाई जरूरी है.
बाईट
गणेश पासवान (मेयर)
वहीं युवा भाजपा नेता मनीष पंकज ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती एक दिन पूर्व हमलोग साफ-सफाई कर रहे हैं, ताकि लोगों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता आए. साफ रहकर ही स्वच्छ जीवन जीया जा सकता है. यही वजह है कि आज हमलोग सड़कों पर झाड़ू लगाकर शहरवासियों को भी स्वच्छता के प्रति जागरूक कर रहे हैं. हमारा मिशन पूरे भारत देश में चलाया जा रहा है. हमलोग पूरे देशवासियों को स्वच्छता का संदेश दे रहे हैं.
बाईट
मनीष पंकज (भाजपा नेता)
वहीं वार्ड 34 के जनप्रतिनिधि ओम यादव ने कहा कि इन दिनों विश्व प्रसिद्ध पितृपक्ष मेला शहर में चल रहा है. जहां देश-विदेश से तीर्थ यात्री आए हुए हैं. तीर्थ यात्रियों के बीच जागरूकता का संदेश जाए, इसी के तहत हम लोगों ने स्वच्छता अभियान चलाया है. किसी भी हाल में तीर्थ यात्रियों को किसी प्रकार की समस्या ना हो, इसे लेकर निगम के तमाम अधिकारी, जनप्रतिनिधि एवं कर्मचारियों ने स्वयं सड़कों पर सफाई अभियान के तहत झाड़ू लगाया है.
बाईट
ओम यादव (जनप्रतिनिधि)