गया (प्रदीप कुमार सिंह) जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा गया पहुंचे. जहां कार्यकर्ताओं ने उनका फूल माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया. इस दौरान वे जिले के गुरारू विधानसभा से जदयू के पूर्व विधायक सुरेंद्र प्रसाद सिन्हा के गत दिनों निधन हो जाने के कारण उनके आवास पहुंचे और परिजनों से मिलकर शोक संवेदना व्यक्त की. इसके बाद वे युवा जदयू के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष शंभु सिंह के पैतृक गांव शंकर बिगहा गए. जहां उन्होंने कार्यकर्ताओं से मिलकर कई बिंदुओं पर विचार- विमर्श किया.
इस दौरान पटना के पीरबहोर थाना में पूर्व एमएलसी व उनके बेटे द्वारा किए गए अभद्र व्यवहार के मामले पर उन्होंने कहा कि यह छिटपुट घटना है. विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं है. इसलिए इस मामले को लेकर बयानबाजी कर रहे हैं. ये लोग हताशा में है और जानबूझकर इस तरह की घटनाओं पर गलत बयानबाजी करते हैं.
video
उन्होंने कहा सत्ता इनके पास से चली गई. जिससे ये लोग हताश हो गए हैं. उन्होंने कहा कि अगर बयानबाजी करना ही है तो महंगाई और बेरोजगारी के मुद्दे पर करें. स्वयं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इन मुद्दों को उठाते हैं. लेकिन उनकी बातें सिर्फ कहने में अच्छी लगती है. कुछ काम करना तो है नहीं. लेकिन महंगाई और रोजगार के मुद्दे पर अब वे भी मौन हैं. भाजपा के लोग बिहार में जब तक हम लोगों के साथ थे, तब तक उन्हें बिहार में अपराध दिखाई नहीं देता था. लेकिन जैसे ही अलग हुए उन्हें अपराध और भ्रष्टाचार दिखाई देने लगा. बिहार की जनता जानती है कि ये लोग पूर्व में क्या किए हैं ? और अब क्या कर रहे हैं ? मुख्यमंत्री नीतीश कुमार न्याय के साथ विकास कर रहे है. विगत 17 सालों में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जो विकास किया है, वह किसी से छुपा हुआ नहीं है और यह किसी को बताने की भी जरूरत नहीं है.
बाईट
उमेश कुशवाहा (प्रदेश अध्यक्ष- जदयू )
वही युवा जदयू के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष शंभू सिंह ने कहा कि हमें जो जिम्मेवारी मिली है, उसका हम पूरी मजबूती के साथ निर्वहन करेंगे. इसके लिए हम पार्टी के सभी वरीय पदाधिकारियों और नेताओं को धन्यवाद देते हैं. युवाओं को पार्टी से जोड़ना हमारी प्राथमिकता होगी. साथ ही उनकी समस्याओं को समाधान करने का भी प्रयास करेंगे. सरकार की जो योजनाएं शिक्षा को लेकर युवाओं को दी जा रही है, उसका शत- प्रतिशत लाभ युवाओं को दिलाने का भी प्रयास करेंगे. युवाओं को पार्टी से जोड़ने पर पार्टी को और मजबूती प्रदान होगी.
इस मौके पर गया के सांसद विजय कुमार मांझी, जदयू जिलाध्यक्ष द्वारिका प्रसाद, पूर्व मंत्री विनोद यादव, वरिष्ठ नेता राजू बरनवाल, अरविंद कुमार सिंह, कुंडल वर्मा, सतीश पटेल सहित कई कार्यकर्ता एवं स्थानीय लोग मौजूद थे.
बाईट
शंभू सिंह (जिलाध्यक्ष- युवा जदयू- गया)