गया (Pradeep Kumar Singh) सशस्त्र सीमा बल सेक्टर हेडक्वार्टर एवं 29वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल के संयुक्त तत्वावधान में बोधगया के कई कॉलोनियों में स्वच्छता अभियान चलाया गया. जिसमें सशस्त्र सीमा बल के जवानों के द्वारा विशेष रूप से साफ- सफाई की गई.
जवानों ने स्वयं कचरे को उठाया और कचरे के लिये निर्धारित स्थल पर ले जाकर फेका. साथ ही लोगों के बीच स्वच्छता का संदेश दिया. सशस्त्र सीमा बल के डीआईजी छेरिंग दोरजे के नेतृत्व में स्वच्छता के विशेष अभियान की शुरुआत की गई है. इस दौरान बोधगया के वास्तु बिहार कॉलोनी के आस- पास के स्थानों पर स्वच्छता का यह विशेष अभियान द्वारा चलाया गया.
देखें video
इस मौके पर डीआईजी छेरिंग दोरजे लोगों ने हुए कहा कि प्रत्येक दिन खुद को स्वच्छ रखते हुए अपने कॉलोनियों को भी स्वच्छ रखना जरूरी है. अपने घरों को स्वच्छ रखते हुए अपने घरों के आस-पास के क्षेत्रों को भी स्वच्छ रखना चाहिये, तभी हम स्वच्छ भारत की संकल्पना को साकार कर सकते हैं और मेरा भारत महान भारत बनेगा. उन्होंने कहा कि हम लोगों के द्वारा आस-पास के कई कॉलोनियों में स्वच्छता अभियान चलाया गया है. साथ ही लोगों को जागरूक किया गया है. लोग खुद को स्वच्छ रखेंगे, तभी आसपास का वातावरण भी स्वच्छ रहेगा. जिस तरह से आज जवानों के द्वारा साफ-सफाई की गई है, उसी तरह से आम जनता भी आगे स्वच्छता अभियान को जारी रखें.
इस मौके पर सशस्त्र सीमा बल के कमांडेंट एचके गुप्ता, द्वितीय कमान अधिकारी विक्रम पठानिया, डिप्टी कमांडेंट आनंद साहू सहित अन्य अधिकारी व जवान मौजूद थे.
बाइट
छेरिंग दोरजे (डीआईजी- एसएसबी)