गया/ Pradeep Ranjan शहर के एक निजी होटल के प्रांगण में श्रीराम नवमी पूजा समिति के बैनर तले सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें बतौर मुख्य अतिथि बिहार सरकार के लघु जल संसाधन मंत्री संतोष कुमार सुमन शामिल हुए. कार्यक्रम में राम नवमी पूजा के दौरान बेहतर प्रदर्शन करने वाले जुलूस के कार्यकर्ताओं को तलवार अंग वस्त्र व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम में सैकड़ो की संख्या में महिला और पुरुष शामिल हुए.
इस दौरान पत्रकारों से रूबरू होते हुए बिहार सरकार के लघु जल संसाधन मंत्री संतोष कुमार सुमन ने तेजस्वी यादव पर तंज करते हुए कहा कि जो पुल गिरा है, उसका डीपीआर तेजस्वी यादव के डिप्टी सीएम के कार्यकाल के दौरान तैयार किया गया था. उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव 17 महीने तक डिप्टी सीएम रहे, पथ निर्माण विभाग भी उन्हीं के जिम्मे था. नौकरी देने की बात करते हैं, तो उन्हें इस बात को भी स्वीकार करना चाहिए कि जो पुल आज गिर रहा है, वह उन्हीं के कार्यकाल में बना था और उसका डीपीआर भी उन्हीं के कार्यकाल में तैयार हुआ था. इसकी भी जिम्मेदारी उन्हें लेनी चाहिए. उन्होंने कहा कि वे रसगुल्ला तो खाना चाह रहे हैं लेकिन गुलगुला से परहेज कर रहे हैं. यह सब कहने की बातें हैं. एनडीए एकजुट है और आने वाले विधानसभा चुनाव में एनडीए की ही जीत होगी.
वही श्रीराम नवमी पूजा समिति के सदस्य ओम प्रकाश सिंह ने कहा कि भगवान श्रीराम के जन्मोत्सव पर प्रत्येक वर्ष की तरह इस बार भी रामनवमी जुलूस निकाला गया था. जुलूस के दौरान बेहतर प्रदर्शन करने वाले लोगों को सम्मानित किया गया है. प्रतिवर्ष इस कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है. चुनाव के वजह से सम्मान समारोह के आयोजन में कुछ विलंब हुआ है. इस कार्यक्रम के माध्यम से हम यह संदेश देना चाहते हैं की सनातन धर्म की रक्षा के लिए हम लोग सदैव आगे रहते हैं, जो लोग सनातन धर्म पर कुठाराघात करने का प्रयास करेंगे, उन्हें हमलोग करारा जवाब देंगे. हम संदेश देना चाहते है कि रामराज था और आगे भी रहेगा. हम सरकार से भी यह मांग करते हैं कि सनातनियों की रक्षा के लिए हरसंभव प्रयास करें.