गया (Pradeep Kumar Singh) जिले के टिकारी प्रखंड के टिकारी राज इंटर कॉलेज मैदान में लोजपा (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान युवा जन संवाद को संबोधित करने पहुंचे. इसके पहले उनका भव्य स्वागत किया गया. सबसे पहले उन्होंने डॉ. भीमराव अंबेडकर व पिता रामविलास पासवान की तस्वीर पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की.
video
चिराग पासवान ने नीतीश सरकार पर जमकर निशाना साधा. कहा कि बिहार में ऐसी सरकार नही चाहिए, जहां महिलाएं, बच्ची-बेटी सुरक्षित नहीं हो. युवा बेरोजगार है. जो मजबूरी में बाहर काम करने जाते हैं. जहां उनको सम्मान नहीं मिलता है. बिहार में शिक्षा व्यवस्था लचर है. 3 साल की डिग्री 6 साल में भी पूरी नहीं हो रही है. नीतीश कुमार कहते हैं कि शराबबंदी है. क्या शराबबंदी है बताइए ? लोगों का जवाब सुनिए. होम डिलीवरी हो रही है.
युवा हैं ज्यादा प्रताड़ित
चिराग पासवान ने युवा जन संवाद को संबोधित करते हुए कहा की बिहार के युवा सबसे ज्यादा प्रताड़ित हैं. युवा शिक्षा, रोजगार की बात करने जाते हैं, तो उनपर लाठियां बरसाई जाती है. बिहार की 70 फीसदी आबादी युवाओं की है. जरूरत है अपनी ताकत को पहचानने की. उन्होंने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार युवा विरोधी हैं. सीएम नहीं चाहते की युवा पढ़-लिख जाए. उन्हें डर है कि पढ़-लिख जाने पर युवा हक और अधिकार मांगेंगे. जो सीएम शिक्षा, रोजगार और सुरक्षा नहीं दे सकता, उसे सत्ता में रहने का कोई हक नहीं है. जात-पात धर्म और मजहब के नाम पर उलझा कर सीएम समाज को बांटने की राजनीति करते हैं. युवा एकजुट हो जाए तो बिहार की सरकार तक बदल देंगे. न झुकूंगा, न टूटूंगा और न किसी से डरुंगा. जितनी ताकत चाहे मुख्यमंत्री अजमा लें. जब तक बिहार फर्स्ट-बिहारी फर्स्ट नहीं बना दूंगा, चैन की सांस नहीं लूंगा.
बाईट
चिराग पासवान
प्रदेश सचिव पिंटू शर्मा ने क्या कहा
युवा लोजपा के प्रदेश सचिव चिंटू शर्मा ने कहा कि युवा जन संवाद कार्यक्रम के तहत सांसद चिराग पासवान टिकारी विधानसभा पहुंचे है. जहां भारी संख्या में युवा उनके कार्यक्रम में शामिल है. युवाओं की पहली सोच चिराग पासवान ही है. बेरोजगार युवा वर्ग सरकार से नाराज है. रोजगार के लिए युवा दूसरे राज्यों में पलायन कर रहे हैं. इसे हमारी पार्टी कतई बर्दाश्त नही करेगी.
बाईट
पिंटू शर्मा