गया (Pradeep Ranjan) शहर में इन दिनों कड़ाके की ठंड पड़ रही है. दिनभर घना कोहरा छाया रहता है. शाम होते ही यहां ठंड और अधिक बढ़ जाती है, जो हाड़ कंपकपाने वाली है, लेकिन इस कड़ाके की ठंड में एक व्यक्ति ऐसा है जो गरीबों की मदद के लिए अलाव की व्यवस्था करता है, लोग उसे गया के फायरमैन के नाम से जानते हैं.
अपने स्तर से इस व्यक्ति के द्वारा विगत 20 सालों से सेवा का यह कार्य लगातार किया जा रहा है. यह व्यक्ति कोई और नहीं बल्कि वार्ड 41 के पूर्व पार्षद शशि किशोर शिशु हैं. जहां कहीं भी अलाव की जरूरत होती है या लोग अलाव के लिए इन्हें फोन करते हैं, तो ये ऑटो या टोटो पर लकड़ी को रखकर पहुंचने का कार्य करते हैं.
video
इस संबंध में फायरमैन शशि किशोर शिशु ने कहा कि गया में इन दोनों कड़ाके की ठंड पड़ रही है, ऐसे में रिक्शा वाले, ठेला वाले एवं अन्य जरूरतमंद लोगों को काफी समस्या हो रही है. इसी को देखते हुए सिर्फ अपने वार्ड में ही नहीं बल्कि विभिन्न वार्डों में भी अलाव की व्यवस्था कर रहे हैं. दूर दराज से भी यदि लोग लकड़ी या किसी अन्य चीज के लिए फोन करते हैं तो अविलंब वहां पहुंचकर उनकी मदद करते हैं. उन्होंने बताया कि यदा-कदा सरकार गरीबों की मदद करती है, लेकिन जब सरकार फेल हो जाती है तब वहां हम अपना कार्य शुरू करते हैं. इन दोनों गया में मिनी पितृपक्ष चल रहा है. दूर दराज से तीर्थ यात्री पितरों की मोक्ष की कामना को लेकर गया शहर में आए हुए हैं. इसमें कई यात्री ऐसे हैं जिनकी आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है. ऐसे में उन्हें ठंड की वजह से कोई परेशानी ना हो, इसके लिए अलाव की व्यवस्था करते है. शहर के चांदचौरा, नया सड़क, राजेंद्र आश्रम, कचहरी रोड, स्टेशन रोड सहित अन्य मुख्य चौक चौराहों पर हमारे द्वारा अलाव की व्यवस्था किया जा रहा है. यह कार्य विगत 20 वर्षों से जारी है. आगे भी यह कार्य जारी रहेगा.
बाइट
शशि किशोर शिशु (फायरमैन)