गया/ Pradeep Ranjan अंतरराष्ट्रीय पर्यटक स्थल बोधगया में संचालित सिदार्थ कंपैशन फ्री स्कूल में अब छात्र- छात्राओं के लिए मिड डे मील की व्यवस्था की गई है. यहां निःशुल्क पढ़ाई कर रहे बच्चों को हाईजेनिक फुड भी मिलेगा. इसके लिए वियतनामी मूल के अमेरिकी नागरिक सिस्टर ब्लू लोटस एवं उनकी टीम आगे आयी है.
फिलहाल महीने और सप्ताह के कुछ दिन ही बच्चों को हाईजेनिक फुड, फल और आरओ वाटर उपलब्ध होगा. बाद में इसे प्रतिदिन किया जाएगा. मालूम हो कि बोधगया में सिद्धार्थ कंपैशन स्कूल पिछले 20 वर्षों से निःशुल्क सेवा प्रदान कर रही है. बोधगया के आस- पास के रहने वाले गरीब परिवार के बच्चों को यहां निःशुल्क शिक्षा, स्कूल ड्रेस, किताबें और अन्य पाठ्य सामग्री उपलब्ध कराया जाता है ये सभी सुविधाएं विदेश दानदाताओं के आर्थिक सहायता से संचालित है.
video
इस संबंध में स्कूल के डायरेक्टर विवेक कुमार कल्याण ने बताया कि लगभग 20 वर्षों से यह स्कूल संचालित है, जहां स्लम एरिया के बच्चों के जीवन स्तर सुधारने का काम किया जा रहा है. अब यहां पर मिड डे मील की भी शुरुआत की गई है. जिसके लिए अमेरिका निवासी सिस्टर ब्लू लोटस और उनकी पूरी टीम के द्वारा आर्थिक सहायता की जा रही है. उन्होंने बताया कि आने वाले समय में इसे और भी आगे बढ़ाया जाएगा. दलित एरिया के बच्चे जिन्हें अच्छा भोजन नहीं मिल पाता था, अब उन्हें हाइजीनिक फूड खाने को मिलेगा. साथ ही आरो के पानी की भी व्यवस्था की गई है, ताकि उनका जीवन स्वच्छ हो और वे स्वस्थ रह सके. इसके लिए विदेशी दानदाताओं ने हाथ आगे बढ़ाया है. प्रथम दिन विदेशी मेहमानों ने स्वयं अपने हाथों से बच्चों के लिए भोजन परोसा है. हमारी संस्था 20 वर्षों से गरीब और दलित बच्चों के लिए निःशुल्क शिक्षा की व्यवस्था करते आ रही है. अब शिक्षा के साथ-साथ भोजन की भी व्यवस्था की गई है, ताकि उनके जीवन स्तर में सुधार आए. फ़िलवक्त हमारे स्कूल में 4 सौ से भी ज्यादा छोटे-छोटे बच्चे अध्यनरत हैं, जिनके लिए यह निशुल्क व्यवस्था की गई है.
बाइट
विवेक कुमार कल्याण (डायरेक्टर- सिद्धार्थ कंपैशन स्कूल)