गया/ Pradeep Ranjan शहर के गया- पटना मुख्य मार्ग पर कंडी- नवादा गांव के समीप एसएमएल इसुजु के शोरूम का उद्घाटन पूर्व सीएम जीतन राम मांझी ने किया. कार्यक्रम का शुभारंभ विशिष्ट अतिथि एसएमएल इसुजु के मार्केटिंग चीफ जेनरल मैनेजर प्रशांत कुमार एवं अन्य लोगों ने दीप प्रज्वलित कर किया.
उद्घाटन से पूर्व जीतन राम मांझी को बुके और मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया. वही जीतन राम मांझी द्वारा भी कंपनी के कर्मियों को मोमेंटो और बुके देकर सम्मानित किया गया.
video
इस मौके पर जीतन राम मांझी ने कहा कि गया की पावन धरती पर एसएमएल इसुजु कंपनी जो वाहन बनती है, इसका उद्घाटन मेरे द्वारा किया गया है. गया में डीलरशिप होने से गया के लोगो को रोजगार मिलेगा. गया में इसकी सख्त आवश्यकता थी. एक वाहन की बिक्री होने से लगभग तीन लोगों को रोजगार मिलता है, ऐसे में अगर यहां से अनेक वाहनों की बिक्री होगी, तो कई लोगों को रोजगार मिलेगा. इसके लिए हम कंपनी के चीफ मार्केटिंग जेनरल मैनेजर प्रशांत कुमार सहित कंपनी के कार्यरत स्टाफ को बधाई व शुभकामना देते हैं.
बाइट
जीतन राम मांझी (पूर्व सीएम)
वही कंपनी के चीफ जेनरल मैनेजर मार्केटिंग, प्रशांत कुमार ने बताया कहा की आज गर्व की बात है कि एसएमएल इसुजु कंपनी का डीलरशिप का उद्घाटन पूर्व सीएम जीतन राम मांझी के हाथों किया गया है. इसके लिए जीतन राम मांझी और हमारे डीलरशिप सचिन कुमार को तहे दिल से बधाई देते है. एसएमएल इसुजु कंपनी 40 वर्षों से कार्य कर रही है और अपनी गुणवत्ता के दम पर ही मार्केट में अच्छी पकड़ बनाई हुई है. चाहे वह सर्विस के मामले हो या सेल या फीचर्स के मामले. सारे मुद्दे पर अच्छी पकड़ बनाए हुए हैं. गया बुद्ध की पावन धरती जानी जाती है. यह हमारी कंपनी के लिए बड़ी बात है कि गया जैसे शहर में भी डीलरशिप का उद्घाटन हुआ है. आशा है कि गया में भी उनके कुशल नेतृत्व में अच्छी मार्केट में पकड़ होगी. एक गाड़ी बिकने से कई लोगों को रोजगार के अवसर मिलते हैं. पार्ट्स पुर्जे की दुकान से भी कारीगरों को रोजगार मिलता है.
बाइट
प्रशांत कुमार (चीफ जेनरल मैनेजर मार्केटिंग, एसएमएल इसुजु)