गया/ Pradip Ranjan : जिले के परैया प्रखंड के सर्वोदय नगर बगीचे में श्रमजीवी पत्रकार यूनियन की अनुमंडलीय स्तर बैठक हुई. जिसमें टिकारी अनुमंडल क्षेत्र के परैया, गुरारू, कोंच व टिकारी के प्रिंट व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया कर्मियों ने भाग लिया. कार्यक्रम की शुरुआत श्रमजीवी यूनियन के जिला अध्यक्ष सूर्यप्रताप सिंह उर्फ श्रीकांत सिंह के संबोधन से शुरू हुआ. संगठन के अनुमंडल स्तर पर विस्तार करते हुए अध्यक्ष, सचिव और कोषाध्यक्ष का चुनाव किया गया.
इसके अलावा जिला महासचिव गोपाल प्रसाद सिन्हा व सदस्य कंचन सिंहा ने सभी को संगठन विस्तार को लेकर संबोधित किया. साथ ही बैठक में सर्वसम्मति से परैया के पत्रकार राजीव रंजन को अध्यक्ष, गुरारू के पत्रकार धर्मेंद्र मिश्रा को सचिव और पत्रकार दीपक कुमार को कोषाध्यक्ष चुना गया. वही मांझियावां मुखिया प्रतिनिधि नागेन्द्र प्रसाद उर्फ शिव जी ने सभी उपस्थित पत्रकारों को सम्मानित किया.
बाइट- सूर्य प्रताप सिंह, जिलाध्यक्ष, श्रमजीवी पत्रकार यूनियन
इस मौके पर जिलाध्यक्ष सूर्य प्रताप सिंह ने बैठक में पत्रकारिता क्षेत्र के जोखिमो की चर्चा करते हुए पत्रकारों की एकता के लिए सभी को एकजुट होने पर बधाई दी. साथ ही एक साथ समाज हित में काम करने को जरूरी बताया. विषम परिस्थिति में सांगठनिक तौर पर एक दूसरे को मदद करने की बात पर बल दिया. वही मुखिया संघ प्रखंड अध्यक्ष जितेंद्र कुमार सिंह ने सभी पत्रकार को लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ के रूप में बधाई दी. उन्होंने कहा की पत्रकार समाज का आइना है. जिसके द्वारा पथ प्रदर्शक का काम किया जाता है.
इस बैठक में जिला संगठन सचिव विजय पांडे, नीरज अम्बष्ठ, संजय अथर्व, श्रीनिवास शर्मा, दीपक कुमार, जितेंद्र मिश्रा, शिवचंद्र झा, भोला सरकार, परशुराम सिंह, सुमित कुमार, सुदर्शन कुमार, रंजन सिन्हा, रामाश्रय प्रसाद, डीके यादव, सहजान्दन सरस्वती, सुमित मिश्रा, बालकृष्ण पाठक सहित अन्य शामिल हुए.