गया/ Pradeep Ranjan शहर के धर्म सभा भवन के प्रांगण में मेडिकोज बायोलॉजी संस्थान द्वारा एक सेमिनार का आयोजन किया गया. जिसमें बतौर मुख्य अतिथि गया के मेयर वीरेंद्र कुमार उर्फ गणेश पासवान शामिल हुए.
इस दौरान मेयर गणेश पासवान, पूर्व डिप्टी मेयर मोहन श्रीवास्तव, वार्ड पार्षद साकेत कुमार उर्फ भगत सिंह, संस्थान के डायरेक्टर आरडी. शुभम, चंदन सिंह एवं अन्य अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया. इस दौरान आगत अतिथियों को बुके एवं फूल माला पहनाकर स्वागत किया गया. कार्यक्रम के दौरान छात्र- छात्राओं द्वारा एक से बढ़कर एक गीत- संगीत एवं नृत्य की प्रस्तुति की गई. जिसे देखकर अभिभावक काफी खुश हुए.
video
इस मौके पर मेयर वीरेंद्र कुमार उर्फ गणेश पासवान ने कहा कि छात्र- छात्राओं के लिए इस तरह के सेमिनार का आयोजन काफी लाभकारी होता है. इसके लिए हम आयोजक को धन्यवाद देते हैं. विभिन्न प्रकार की प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी इस संस्थान के द्वारा कराई जाती है. जो छात्र आर्थिक रूप से कमजोर है, उन्हें काफी मामूली फीस लेकर उनके उज्जवल भविष्य के लिए बेहतर शिक्षा दी जाती है. इस तरह के आयोजन से छात्र- छात्राओं को विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं में शामिल होने का मौका मिलता है.
बाइट
गणेश पासवान (मेयर- गया)
वही संस्थान के डायरेक्टर आर.डी. शुभम ने कहा कि वर्तमान समय में छात्र-छात्राओं के लिए उच्च शिक्षा हासिल करना काफी कठिन हो गया है. ऐसे में छात्रों को उनके विषय के हिसाब से कैसे मोटिभेट करवाया जाए ? ताकि उच्च स्तरीय प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता हासिल करें, इसी बात को सेमिनार के माध्यम से बताया जा रहा है. वर्ष 2024 में नीट की परीक्षा आयोजित होने वाली है, ऐसे में छात्र- छात्राओं को यह बताया जा रहा है कि कैसे पढ़ाई कर सफलता हासिल कर सकते हैं ? इसके अलावा एमबीबीएस जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए भी विशेष प्रशिक्षण दिया जाता है. आज के कार्यक्रम में कई ऐसे लोग शामिल हुए हैं, जो इन प्रतियोगिताओं में शामिल होने के बाद देश के विभिन्न जगहों पर बेहतर पद पर अपनी सेवा दे रहे हैं. इस तरह के कार्यक्रम से छात्र-छात्राओं में शिक्षा के प्रति उत्साहवर्धन होता है.
बाइट
आरडी शुभम (डायरेक्टर- मेडिकोज बायोलॉजी)