गया Report By Pradeep Ranjan शहर के विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों में बसंत पंचमी को लेकर मां सरस्वती की प्रतिमा स्थापित की गई, जहां छात्र- छात्राओं एवं स्कूल प्रबंधन से जुड़े लोगों ने विधिवत मां सरस्वती की पूजा की. साथ ही अपने उज्जवल भविष्य के लिए कामना भी की.
इसी क्रम में शहर के ग्रीन फील्ड इंग्लिश स्कूल के प्रांगण में मां सरस्वती की भव्य प्रतिमा स्थापित की गई. जहां पूरे धार्मिक विधि- विधान से पूजा- अर्चना की गई. वहीं शहर के सहजानंद सरस्वती नगर स्थित हेराल्ड पब्लिक स्कूल के प्रांगण में मां सरस्वती की विशेष पूजा अर्चना की गई. वहीं छात्र- छात्राओं के द्वारा एक से बढ़कर एक कार्यक्रमों की प्रस्तुति की गई.
देखें video
इस मौके पर स्कूल के डायरेक्टर अमय कुमार मौर्य ने कहा कि स्कूल के संस्थापक स्व. प्रभुनंदन प्रसाद मौर्य के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया है. बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति की गई. वही बच्चों को प्रमाण पत्र देने का भी कार्य किया गया है. साथ ही बच्चों का भविष्य उज्जवल हो, इसके लिए भी मां से विशेष प्रार्थना की गई.
बाइट
अमय कुमार मौर्य ₹डायरेक्टर- ग्रीन फील्ड इंग्लिश स्कूल)
इधर हेराल्ड पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर संतन शर्मा ने कहा कि प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ. क्रांति किशोर द्वारा कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया. वहीं बच्चों द्वारा कई तरह के कार्यक्रमों की प्रस्तुति की गई. मां सरस्वती से बच्चों ने विद्या के साथ- साथ अपने बेहतर भविष्य के लिए कामना भी की है. हमारा प्रयास रहता है कि यहां बच्चों को विशेष शिक्षा का वातावरण दिया जाए ताकि वे अपने जीवन में शिक्षा अर्जित कर अपने लक्ष्य को हासिल करें.
बाइट
संतन शर्मा (डायरेक्टर- हेराल्ड पब्लिक स्कूल)