गया/ Pradeep Kumar Singh शहर के मगध कॉलोनी मोहल्ला स्थित एसबीआई की नई शाखा का ई उद्घाटन वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के द्वारा किया गया. गया जिले में एसबीआई की यह 40वीं शाखा है. गौरतलब है कि वित्त मंत्री दरभंगा में आयोजित क्रेडिट आउटरीच प्रोग्राम में हिस्सा लेने आई हुईं थीं. एसबीआई की पांच विभिन्न शाखाओं का उद्घाटन उनके द्वारा किया गया. उसमें से एक शाखा मगध कॉलोनी गया है.
इस अवसर पर नवोद्घाटित शाखा में एसबीआई गया अंचल के उप महाप्रबंधक बिश्व रंजन आचार्य, गया रीजन के क्षेत्रीय प्रबंधक रवि चंद्र, मुख्य प्रबंधक डॉली सिंहा, शाखा प्रबंधक नीलकमल सिंह के अलावा बहुत सारे गणमान्य लोग मौजूद थे.
इस मौके पर श्री आचार्य ने कहा कि नई शाखा मगध कॉलोनी और उसके आस पास के ग्राहकों के लिए विभिन्न बैंकिंग सुविधाओं के लिए बेहतर कार्य करेगा. शाखा में वृद्ध जनों तथा दिव्यांग ग्राहकों में ध्यान में रखते हुए लिफ्ट का भी इंतेज़ाम किया गया है. इस अवसर पर एसबीआई के वरीय अधिकारियों ने इलाके के ग्राहकों से शाखा से विभिन्न बैंक प्रोडक्टों के माध्यम से जुड़ने की अपील की. मगध कॉलोनी में एसबीआई की शाखा खुलने से स्थानीय नागरिकों को बैंकों की सुविधा हेतु एक सशक्त विकल्प मिला है. लोगों ने एसबीआई के इस कदम की भूरि- भूरि प्रशंसा की.