गया/ Pradeep Ranjan जिले के मानपुर प्रखंड स्थित अनीश पंकज मेमोरियल विधि महाविद्यालय के प्रांगण में संविधान दिवस मनाया गया. सर्वप्रथम संविधान के रचयिता भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर के चित्र पर पुष्प चढ़ाकर श्रद्धा-सुमन अर्पित किया गया.
इस अवसर पर महाविद्यालय के बॉडी गवर्नर डॉ. मनीष पंकज मिश्रा ने कहा की प्रत्येक वर्ष 26 नवंबर को संविधान दिवस मनाया जाता है, यह भारत के संविधान की ऐतिहासिक महत्वपूर्णता और बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की महानता को सम्मानित करने का एक अवसर है. संविधान दिवस का उद्देश्य भारतीय संविधान की मूल बातें और उसके महत्व को जन- जन तक पहुंचाना है. इस दिन हम संविधान के निर्माण में डॉ. अंबेडकर के योगदान को याद करते हैं, जिनके कुशल नेतृत्व में भारतीय संविधान का निर्माण हुआ और जिन्होंने समाज के कमजोर वर्गों के अधिकारों की सुरक्षा सुनिश्चित की.
video
उन्होंने कहा कि भारतीय संविधान न केवल एक कानूनी दस्तावेज है, बल्कि यह एक जीवन पद्धति है जो समानता, स्वतंत्रता और बंधुत्व की भावना को बढ़ावा देता है. उन्होंने छात्रों से अपील किया की वे संविधान द्वारा दिए गए अधिकारों और कर्तव्यों को समझें और उनका पालन करें ताकि समाज में न्याय और समानता सुनिश्चित हो सके.
इस अवसर पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद अधिवक्ता ने संविधान के निर्माण के समय बाबा साहेब अंबेडकर द्वारा किए गए अथक प्रयासों की सराहना की और यह बताया कि कैसे उन्होंने भारतीय समाज को भेदभाव, जातिवाद और असमानता से मुक्त करने के लिए संविधान में अनेक प्रावधानों की रचना की. उनके नेतृत्व में ही भारतीय संविधान में ऐसे महत्वपूर्ण अधिकार जोड़े गए, जो आज भी भारतीय नागरिकों को उनके अधिकारों की रक्षा सुनिश्चित करते हैं.
कार्यक्रम में महाविद्यालय प्रबंधकारणी समिति के सदस्य राणा रणजीत सिंह, संतोष ठाकुर, व्यापार प्रकोष्ठ के संयोजक दीपक पांडे, हम के प्रदेश सचिव अनिल यादव, सुनील बंबईया, कुंदन सिंह, महेश यादव, मंटू कुमार, बबलू गुप्ता ने पुष्प चढ़ाकर बाबा साहेब को श्रद्धा-सुमन अर्पित किया.
बाइट
मनीष पंकज मिश्रा (शिक्षाविद)