गया/ Pradeep Ranjan पंजाब के लुधियाना में जहरीली गैस रिसाव की घटना में बिहार के गया जिले के एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत हुई है. मृतक 5 लोगों में पति- पत्नी और तीन बच्चे शामिल है. सभी मृतक गया जिले के कोंच थाना के मंझियावा- धनु बिगहा गांव के रहने वाले थे.
घटना की जानकारी मिलने के बाद परिजनों में मातम का माहौल हो गया. परिजन चीत्कार कर रोने लगे. देखते ही देखते आस-पास के गांवों के लोगों की भीड़ लग गई. गौरतलब है कि पंजाब के लुधियाना में गैस रिसाव से 11 लोगों की मौतें हुई है. जिसमें 5 गया के रहने वाले थे. जो एक ही परिवार के थे.
video
वही स्थानीय ग्रामीण दीपेश कुमार ने बताया कि उक्त लोग विगत 20 सालों से लुधियाना में रह रहे थे, गैस रिसाव के कारण उनकी मौत हो गई. घटना से सभी लोग दुखी हैं.
बाइट
दीपेश कुमार (ग्रामीण)
वहीं एक अन्य ग्रामीण ने बताया कि विगत 6 माह पहले पत्नी और बच्चे यहां आए थे, उसके बाद सभी लोग वापस लुधियाना चले गए. गैस रिसाव के कारण उनकी मौत हुई है. फोन के से माध्यम से परिजनों को मौत की बात बताई गई. जिसके बाद चीख- पुकार मच गया. इस घटना से हम लोग काफी मर्माहत हैं. मृतक कविलाश यादव पेशे से डॉक्टर थे और पंजाब के लुधियाना में रहकर इस पेशे को चला रहे थे. कविलाश यादव के साथ उनकी पत्नी अनुला, बेटी कल्पना, पुत्र आर्यन और अभय नारायण भी साथ में रहते थे. इस हृदय विदारक घटना से सभी लोग स्तब्ध हैं.
बाइट
ग्रामीण.