गया (Pradeep Kumar Singh) नवादा विधि महाविद्यालय के शिक्षक प्रतिनिधि प्रोफेसर अनीश पंकज की गुरुवार की देर रात्रि आकस्मिक मौत हो गई. इसे लेकर पीड़ित परिजनों के बीच मातम का माहौल है. साथ ही लोगों ने शोक जताया है. अनीश पंकज नवादा विधि महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. डीएन मिश्रा के छोटे पुत्र थे.
बता दें कि शिक्षक प्रतिनिधि प्रो. अनीश पंकज 2 वर्षों से कैंसर बीमारी से जूझ रहे थे. उनका इलाज बेंगलुरु, दिल्ली समेत कई बड़े हॉस्पिटल में चल रहा था. कल दिल्ली हॉस्पिटल में उन्होंने अंतिम सांस ली. निधन की खबर सुनते ही शिक्षाविद, बुद्धिजीवियों, समाजसेवियों ने शोक संवेदना व्यक्त किया है. वही नवादा विधि महाविद्यालय में शोक सभा का आयोजन किया गया. जहां लोगों ने 2 मिनट का मौन रखकर उनकी आत्मा की शांति के लिए भगवान से प्रार्थना की.
अनीश पंकज के बड़े भाई प्रो. मनीष मिश्रा ने बताया कि वे कॉलेज के प्रति हमेशा समर्पित रहने वाले व्यक्ति थे. उनके इस दुनिया में नहीं रहने के कारण कॉलेज परिवार मर्माहत है. वे कॉलेज के किसी भी कार्यक्रम में बढ़- चढ़कर हिस्सा लेते थे. युवा प्रोफेसर अनीश पंकज एक सच्चे समाजसेवी भी थे. कोविड-19 में जब लोग घरों से बाहर नहीं निकलते थे, तब अनीश पंकज ने घर से निकलकर निर्धन, असहाय लोगों के बीच अनाज का वितरण किया था. आकस्मिक निधन के कारण परिवार सहित उनके जानने वालों में शोक का माहौल व्याप्त है.
निधन को लेकर बंटी पांडे, अंजय कुमार, शशि भूषण पाठक डॉ. संजय मिश्रा, विशाल कुमार, डॉ. बसंत प्रसाद, डॉ. मनोज कुमार, समाजसेवी कमलेश सैनी, महेश वर्मा, सेवानिवृत्त प्रिंसिपल उमेश कुमार मिश्रा, राजू मिश्रा, महेश मिश्रा, संतोष कुमार, बालमुकुंद पांडे, अशोक कुमार, दिनेश कुमार, सुनील मिश्रा सहित कई लोगों ने गहरी शोक संवेदना व्यक्त किया है.