गया/ Pradeep Ranjan आने वाले लोकसभा और विधानसभा चुनाव का राजद कार्यकर्ताओं ने शंखनाद कर दिया है. इसी को लेकर शनिवार को शहर के एक निजी होटल में राजद कार्यकर्ताओं की एक अहम बैठक संपन्न हुई. जिसमें जिला के पदाधिकारी एवं कार्यकारिणी के सदस्यों को सम्मानित किया गया.
कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि बिहार सरकार के कृषि मंत्री कुमार सर्वजीत शामिल हुए. इस दौरान बैठक में चुनाव को लेकर कई अहम बिंदुओं पर विस्तृत रूप से चर्चा की गई. साथ ही चुनावी टिप्स कार्यकर्ताओं को दिए गए.
देखें video
इस मौके पर बिहार सरकार के कृषि मंत्री कुमार सर्वजीत ने कहा कि वर्तमान समय में युवाओं की स्थिति काफी बदतर है. युवाओं को जाति और धर्म के नाम पर भड़काया जा रहा है. आजादी की लड़ाई सभी लोगों ने मिलकर लड़ी थी. लेकिन आज भी गरीबों की स्थिति बाद से बदतर है. यही वजह है कि आने वाले लोकसभा और विधानसभा चुनाव को लेकर हमलोगों ने कमर कस ली है. आने वाला चुनाव युवा वर्ग तेजस्वी यादव के नेतृत्व में लड़ेगा. आज जिला के पदाधिकारियों को सम्मानित किया गया है. साथ ही यह जिम्मेदारी दी गई है कि चुनाव को लेकर बूथ स्तर तक कार्यकर्ताओं को मजबूत किया जाए.
बाइट
कुमार सर्वजीत (कृषि मंत्री- बिहार)
वही राजद जिलाध्यक्ष मो. मुर्शीद आलम उर्फ नेजाम भाई ने कहा कि आज की बैठक में मंत्री, विधायक, पूर्व विधायक व पूर्व सांसद सहित तमाम कार्यकर्ता शामिल हुए हैं, जिन्हें चुनाव से संबंधित कई बातें बताई गई है. साथ ही यह निर्देश दिया गया है की पार्टी को हर हाल में मजबूत किया जाए. बूथ स्तर तक कार्यकर्ता मजबूत बने, इसके लिए कई आवश्यक दिशा- निर्देश दिए गए हैं. आने वाले लोकसभा और विधानसभा चुनाव में राजद और महागठबंधन का जो भी प्रत्याशी होगा, उसे हमलोग जिताने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे और जीत भी हमारी सुनिश्चित होगी. इसके लिए अभी से ही कार्यकर्ताओं को तैयार रहने का निर्देश दिया गया है.
बाइट
मो. मुर्शीद आलम उर्फ नेजाम भाई (राजद जिलाध्यक्ष- गया)
इस मौके पर गुरुआ विधायक विनय कुमार यादव, एमएलसी रिंकू यादव, पूर्व विधायक समता देवी, पूर्व सांसद राजेश मांझी, जुगनू यादव, भंटा पासवान, रंजन यादव, जितेंद्र कुमार यादव, उज्जैर खां सेहत सैकड़ो लोग उपस्थित थे.