गया/ Pradeep Ranjan भारतीय संविधान के निर्माता बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की 132 वीं जयंती बिहार सरकार के सहकारिता मंत्री डॉ. सुरेंद्र प्रसाद के चिरैयाटांड मोहल्ला स्थित आवास पर राजद कार्यकर्ताओं ने धूमधाम से मनाई. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने बाबा साहेब के चित्र पर माल्यार्पण किया और बाबा साहेब अमर रहे के नारे भी लगाए.
इस मौके पर सहकारिता मंत्री डॉ. सुरेंद्र प्रसाद यादव ने कहा कि आज हमलोग बाबा साहेब की 138वीं जयंती मना रहे हैं. बाबा साहब ने गरीबों, दलितों को हक और अधिकार दिलाने का कार्य किया था. उनके द्वारा बनाए गए कानून को आज भी हमलोग मान रहे हैं. बाबा साहब बहुत ही सुयोग्य व्यक्ति थे. जिन्होंने भरतीय संविधान का निर्माण किया था. हम अपने आवास के अलावा बेलागंज विधानसभा में भी कई जगहों पर जयंती कार्यक्रम का आयोजन किए हैं. जिसमें हम शामिल होंगे. बाबा साहेब की जयंती को हमलोग पर्व के रूप में मना रहे हैं. साथ ही उनके द्वारा किए गए कार्यों की जानकारी युवा वर्ग को दे रहे हैं. ताकि वे बाबा साहब के बताए मार्ग पर चलकर अपने बेहतर भविष्य का निर्माण कर सकें.
बाइट
डॉ. सुरेंद्र प्रसाद यादव (सहकारिता मंत्री, बिहार सरकार)
इस मौके पर राजद नेता शाहनवाज हुसैन, संजय यादव, विजय सिंह, जितेंद्र यादव, रंजन यादव, युवा नेता प्रवीण कुमार, विश्वनाथ प्रसाद यादव सहित कई लोग उपस्थित थे.
video
Reporter for Industrial Area Adityapur