गया (Pradeep Kumar Singh) जिला अरवा राइस मिल संघ की एक बैठक शहर के चंदौती मोड़ स्थित एक निजी होटल के प्रांगण में आयोजित हुई. जिसमें संघ के सभी 65 मिलर शामिल हुए. बैठक में शामिल सदस्यों ने सरकार द्वारा अरवा चावल ना लेने के निर्णय का विरोध जताया.
साथ ही इससे संबंधित रणनीति की रूपरेखा पर विस्तृत रूप से चर्चा की.
बैठक में शामिल अरवा राइस मिल संघ के उपाध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि बैठक का मुख्य कारण मौजूदा वर्ष 2022-23 में अरवा राइस मिलों को धान अधिप्राप्ति कार्य से वंचित करने के सरकार के निर्देश का विरोध करना है.
video
सभी राइस मिलरों के मालिकों ने अपनी-अपनी बात रखते हुए ये सर्वसम्मति से फैसला लिया है कि सरकार के इस निर्णय के विरोध में हमलोग शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन करेंगे और अपनी बातों को सरकार तक पहुंचाने का कार्य करेंगे. उन्होंने कहा कि इससे पहले सरकार के द्वारा अरवा चावल की खरीदारी की जाती थी. इस बार भी सरकार ने पूर्व में अरवा चावल खरीदने की बात कही थी. इसके लिए हम लोगों ने लाखों रुपए खर्च कर सारी मशीनरी तैयार कर ली. लेकिन अब सरकार अरवा चावल लेने से मना कर रही है. इस कारण हम लोगों को लाखों रुपये का नुकसान हो रहा है. हम लोग चाहते हैं कि सरकार पूर्व की भांति अरवा चावल की अधिप्राप्ति करें. जिससे हमें होने वाला नुकसान ना हो. अगर सरकार हमारी मांगे पूरी नहीं करती है तो हमलोग न्यायालय की शरण में जाएंगे. बैठक में संघ के अध्यक्ष अजय कुमार, उपाध्यक्ष पंकज कुमार, कोषाध्यक्ष मनोज कुमार सहित सभी 65 मिलर उपस्थित हुए.
बाइट
पंकज कुमार (उपाध्यक्ष- अरवा राइस मिल संघ