गया/ Pradeep Ranjan शारदीय नवरात्र का पर्व दशहरा विजयदशमी के दिन भव्य आतिशबाजी व रावण वध के साथ संपन्न हुआ. बुराई पर अच्छाई की जीत इस पर्व को लेकर शहर के गांधी मैदान में लाखों की संख्या में शहरवासी एवं गणमान्य लोग उमड़ पड़े. जहां रावण वध कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. इस दौरान विभिन्न वेशभूषा में कलाकार पहुंचे और भगवान श्रीराम और रावण के बीच हुए युद्ध को प्रदर्शित किया. इस दौरान गांधी मैदान का कोना-कोना जय श्रीराम के नारों से गुंजायमान हो उठा.
कार्यक्रम में शामिल भाजपा विधायक डॉ. प्रेम कुमार ने कहा कि भगवान विष्णु की भूमि पर ऐतिहासिक गांधी मैदान में रावण वध कार्यक्रम का आयोजन हुआ है, जिसमें शहर के कोने-कोने से लोग आए हुए हैं. बुराई पर अच्छाई की जीत का यह प्रतीक पर्व है. आयोजकों ने जो व्यवस्था की है, इसके लिए हम उन्हें धन्यवाद देते हैं. साथ ही मां दुर्गा से प्रार्थना करते हैं की मां दुर्गा शहरवासियों और देशवासियों के जीवन में सुख, समृद्धि और शांति लायें. बिहार का विकास हो इसके लिए हमलोग दृढ़ संकल्पित है.
वहीं गोपालगंज में भगदड़ के दौरान हुई मौत के मामले पर उन्होंने कहा कि वहां प्रशासन की व्यवस्था पूरी तरह से फेल नजर आई. घटना की पूरी जांच होनी चाहिए और दोषियों पर कार्रवाई होनी चाहिए.
बाइट
डॉ. प्रेम कुमार (पूर्व मंत्री सह गया से भाजपा विधायक)
इस मौके पर मगध प्रक्षेत्र के आईजी क्षत्रनील सिंह, मगध प्रमंडल आयुक्त मयंक वड़वड़े, जिलाधिकारी डॉकल. त्यागराजन एसएम, मेयर गणेश पासवान, पूर्व डिप्टी मेयर मोहन श्रीवास्तव, एसएसपी आशीष भारती, सिटी डीएसपी पीएन साहू, श्री रामलीला समिति के अध्यक्ष कुमार गौरव, वार्ड पार्षद ओम प्रकाश सिंह, भाजपा नेता डॉ. मनीष मिश्रा, सुनील बंबईया, भोला सरकार, संजीव कुमार कलटू सहित शहर के कई गणमन लोग शामिल हुए.
video