गया/ Pradeep Ranjan शहर के श्री रामानुजाचार्य मठ के प्रांगण में फ़ाग महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें साधु- संत एवं उनके शिष्य शामिल हुए, जहां लोगों ने एक-दूसरे को अबीर- गुलाल लगाकर बधाई दी. साथ ही पारंपरिक वाद्य यंत्रों पर फगुआ के गीतों का भी आनंद लिया.
देखें video
इस मौके पर श्री रामानुजाचार्य मठ के महंथ स्वामी वेंकटेश प्रपन्नाचार्य ने कहा कि आज यहां फाग महोत्सव का आयोजन किया गया है. वर्तमान परिवेश में यह देखा जा रहा है कि पारंपरिक लोक गायन विलुप्त होते जा रहे हैं. इसी को जीवंत रखने के उद्देश्य से शास्त्रीय पद्धति के अनुसार हमलोगों ने फ़ाग महोत्सव का आयोजन किया है. जिसमें लोक गायन पद्धति से फगुआ के गीतों को गया जा रहा है. दूर- दराज से कलाकार यहां शामिल हुए हैं. साथ ही इस मठ से जुड़े शिष्य भी फ़ाग महोत्सव में शामिल हुए है. समाज उन्नति की ओर जाए, शांति बनी रहे, इसी उद्देश्य के साथ फ़ाग महोत्सव का आयोजन हमलोगों ने किया है.
बाइट
स्वामी वेंकटेश प्रपन्नाचार्य (महंथ- श्री रामानुजाचार्य मठ)