गया/ Pradip Ranjan : जिले के मानपुर प्रखंड के रहने वाले समाजसेवी राजीव कुमार कन्हैया ने पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव को विष्णु चरण भेंट किया. इस दौरान उनके कई समर्थक मौजूद थे. इस मौके पर राजीव कुमार कन्हैया ने कहा कि निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में पप्पू यादव ने पूर्णिया से चुनाव लड़ा और जनता ने उन्हें अपना नेता चुना. उन्होंने कहा कि पप्पू यादव ने कोरोना कल में बिहार के कई जिलों में लोगों की मदद की थी.

इसके अलावा भी वे जरूरतमंदों की हमेशा मदद करते रहे. जन सेवा के कारण ही उनकी जीत हुई है. हमें उम्मीद है कि आने वाले समय में वे गरीबों और नौजवानों की ज्यादा मदद करेंगे. जन सेवा के कारण ही पूर्णिया की जनता ने उन्हें जीत दिलाया है. निर्दलीय होने के बावजूद उनकी जीत हुई, यह दर्शाता है कि लोग अच्छे नेता को चुनना चाहते हैं, तभी बिहार और देश का विकास हो सकता है. हम उम्मीद करते हैं की पूर्व से भी ज्यादा पप्पू यादव जनता की सेवा करेंगे ताकि गरीब और जरूरतमंद लोगों की समस्याओं को दूर कर सके.
