गया Report By Prdeep Ranjan शहर के ए. फिटनेस जोन जिम के प्रांगण में बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप के दो विजेताओं को सम्मानित किया गया. इस दौरान जिम के संचालक अमित तरवे सहित कई लोग मौजूद थे. इस दौरान विजेताओं ने प्रतियोगिता के दौरान अपने अनुभवों को साझा किया.
इस जिम से मिस्टर इंडिया कांटेस्ट में भाग लेने हेतु दो खिलाड़ी गए थे. जिसमें बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप में मोहम्मद अमजद को मिस्टर इंडिया के पहले रैंक के सम्मान से नवाजा गया. वही मोहम्मद अनस को जूनियर मिस्टर इंडिया में पांचवा रैंक हासिल हुआ.
video
इस मौके पर विजेता मोहम्मद अमजद ने कहा कि उक्त प्रतियोगिता विगत 12 जनवरी को पटना में आयोजित की गई थी. जिसमें देश के विभिन्न राज्यों से 7 सौ से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया था. जिसमें हमें पहला स्थान प्राप्त हुआ. यह बहुत बड़ी उपलब्धि है. उन्होंने कहा कि काफी कठिन परिश्रम के बाद यह सफलता हाथ लगी है, इसका श्रेय जिम संचालक अमित तरवे को जाता है, जिनके मार्गदर्शन और प्रेरणा से हमने काफी मेहनत की और आज हमें यह सम्मान मिला है, यह हमारे लिए बड़े ही गर्व की बात है. हम और युवाओं से भी कहना चाहेंगे कि इस तरह की प्रतियोगिता में भाग लें ताकि वे अपना और अपने जिले का नाम रोशन कर सकें.
बाइट
मोहम्मद अमजद (विजेता)