गया/ Pradeep Ranjan शहर के टावर चौक के समीप मणिपुर की घटना के विरोध में लोगों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मणिपुर के मुख्यमंत्री का पुतला फूंका. इस दौरान लोगों ने केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. उक्त कार्यक्रम पर्वत पुरुष बाबा दशरथ मांझी उत्थान सेवा संस्थान के बैनर तले किया गया.

इस दौरान लोगों ने शहर के ऐतिहासिक गांधी मैदान से टावर चौक तक आक्रोश मार्च भी निकाला. यह आक्रोश मार्च पर्वत पुरुष बाबा दशरथ मांझी उत्थान सेवा संस्थान के अध्यक्ष लक्ष्मण मांझी के नेतृत्व में निकाला गया.
video
इस मौके पर लक्ष्मण मांझी ने कहा कि मणिपुर की घटना की जितनी भी निंदा की जाए, वह कम है. वहां महिलाओं की बर्बरतापूर्ण पिटाई की गई. आदिवासी दलित महिलाओं की पिटाई की घटना से पूरा देश शर्मसार हो गया. लेकिन मणिपुर की सरकार दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने में विफल साबित हो रही है. हम मांग करते हैं कि दोषियों को फांसी की सजा दी जाए. जहां महिलाएं सुरक्षित नहीं है, वहां की सरकार को इस्तीफा दे देना चाहिए. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जो बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ का नारा देते हैं, वे भी मूकदर्शक बने हुए हैं. हम इस घटना की पुरजोर निंदा करते हैं.
इस मौके पर संजय मांझी, सूरज मांझी, राजेश कुमार, राकेश कुमार, मिथिलेश मांझी, ललिता देवी, रिंकी कुमारी, इंदु देवी, राजकुमार, रामबाबू, प्रदीप कुमार, दिनेश मांझी सहित कई लोग उपस्थित थे.
बाइट
लक्ष्मण मांझी (अध्यक्ष- दशरथ मांझी उत्थान सेवा संस्थान)
