गया/ Pradeep Ranjan राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु आज सेंट्रल यूनिवर्सिटी आफ साउथ बिहार के तीसरे दीक्षांत समारोह में शामिल होने के लिए गया अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा पहुंचेंगी, जहां से वे सड़क मार्ग से बोधगया स्थित विश्व धरोहर महाबोधि मंदिर जाएंगी और महाबोधि मंदिर का दर्शन करेंगी. उनके आगमन को लेकर सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं.
महाबोधि मंदिर में दर्शन करने के बाद दोपहर तक वे गया जिले के टिकारी अनुमंडल के पंचानपुर के समीप स्थित सेंट्रल यूनिवर्सिटी आफ साउथ बिहार के तीसरे दीक्षांत समारोह में शामिल होने के लिए पहुंचेंगी.
इस संबंध में गया के एसएसपी आशीष भारती ने बताया कि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के आगमन को लेकर सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं.
video
उन्होंने बताया कि बोधगया से लेकर गया शहर के रास्ते से होते हुए पंचानपुर स्थित सेंट्रल यूनिवर्सिटी आफ साउथ बिहार तक जो भी रूट है, वहां बैरिकेडिंग की गई है. जब तक उनका कारकेड मूवमेंट में रहेगा, तब तक उक्त रास्तों पर आवाजाही पूरी तरह बंद रहेगी. आम जनों से भी आह्वान किया गया है कि जिस रूट से राष्ट्रपति का काफिला गुजरेगा, उधर से आने-जाने का प्रयास न करें. इसके अलावा भारी संख्या में सुरक्षा बलो की प्रतिनियुक्ति की गौ है. ट्रैफिक व्यवस्था को भी सुदृढ़ किया गया है.
बाइट
आशीष भारती, एसएसपी, गया.