गया (Pradeep Kumar Singh) हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (सेकुलर) पार्टी का 7वां स्थापना दिवस भगवान बुद्ध की पावन ज्ञान भूमि बोधगया स्थित महाबोधि सांस्कृतिक केंद्र में मनाया जाएगा. कार्यक्रम में पार्टी के हजारों की संख्या में कार्यकर्ता जुटेंगे. कार्यक्रम के दौरान पार्टी के सभी वरिष्ठ से लेकर आम कार्यकर्ता तक शामिल होंगे.
उक्त बातें हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के वरीय राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रामेश्वर यादव ने कही. रामेश्वर यादव ने बताया कि महाबोधि संस्कृतिक केंद्र में पार्टी का 7वां स्थापना दिवस 24 जुलाई को मनाया जाएगा. जिसमें बतौर मुख्य अतिथि बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी शामिल होंगे और उन्हीं के द्वारा कार्यक्रम का शुभारंभ किया जाएगा.
video
विज्ञापन
उन्होंने बताया कि इस मौके पर पार्टी के प्रदेश से लेकर स्थानीय कार्यकर्ता शामिल होंगे. लगभग हजारों की संख्या में कार्यकर्ता आएंगे. जिनके आवासन से लेकर भोजन की व्यवस्था की गई है. सभी तरह की व्यवस्था के लिए कमेटी का गठन किया गया है. जिसकी देख-रेख में हर तरह की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी. उन्होंने कहा कि हम पार्टी का उद्देश्य ही गरीबों को एकजुट करना है. स्थापना दिवस के दौरान कार्यकर्ताओं को पार्टी के सिद्धांत और नीति से अवगत कराया जाएगा. ताकि वे उस पर चल सके और आम आवाम को भी पार्टी के सिद्धांतों से अवगत करा सकें. इस दौरान पार्टी की मजबूती के साथ-साथ आम आवाम को साथ जोड़ने को लेकर विस्तृत रूप से चर्चा की जाएगी.
बाइट
रामेश्वर यादव (राष्ट्रीय उपाध्यक्ष- हम पार्टी)
वहीं हम पार्टी के वरीय नेता लक्ष्मण मांझी ने कहा कि महाबोधि सांस्कृतिक केंद्र में पार्टी का 7वां स्थापना दिवस कार्यक्रम आयोजित किया गया है. जिसमें हजारों की संख्या में कार्यकर्ता शामिल होंगे. गया जिले के सभी 24 प्रखंडों से कार्यकर्ता कार्यक्रम में शामिल होंगे. इसके लिए सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है. कार्यक्रम काफी भव्य हो, इसके लिए जिला स्तर से लेकर प्रखंड स्तर तक के कार्यकर्ताओं को बुलाया गया है. कार्यक्रम के दौरान पार्टी के 7 साल की उपलब्धियों पर चर्चा की जाएगी. साथ ही यह भी चर्चा की जाएगी कि जिस तरह से वर्तमान समय में पार्टी के 4 विधायक हैं, उनकी संख्या 40 कैसे हो ? इसकी रणनीति भी तैयार की जाएगी.
बाइट
लक्ष्मण मांझी (वरीय नेता- हम पार्टी)
विज्ञापन