गया: विश्व प्रसिद्ध पितृपक्ष मेला 2022 को लेकर जिलाधिकारी डॉ. त्याग राजन एस. एम. की अध्यक्षता में समाहरणालय के सभाकक्ष में एक बैठक की गई. बैठक में सभी संबंधित विभाग के पदाधिकारी सह मेले के सफल आयोजन हेतु बनाये गए विभिन्न कार्यो के नोडल पदाधिकारी, संवाद समिति के सदस्य, विष्णुपद मंदिर प्रबंधकारिणी के सदस्य, पंडा समाज के सदस्य एवं शहर के गणमान्य लोग शामिल हुए.
इस बार पितृपक्ष मेला 9 सितंबर से शुरू हो रहा है, जो प्रशासनिक स्तर पर 15 दिनों तक चलेगा.
बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने स्ट्रीट लाइट के संबंध में निर्देश दिया कि जहां भी लाइट खराब है उन्हें यथाशीघ्र मरम्मति करवाना सुनिश्चित करें. जोनल पदाधिकारी अपने पूरी टीम के साथ अपने- अपने आवंटित कार्य का निरीक्षण करें, साथ ही अपूर्ण चीज़ों का मुआयना करते हुए यथाशीघ्र संबंधित विभाग को सूचित करें एवं प्रतिवेदन दें.
उन्होंने कहा कि पितृपक्ष मेला में देश-विदेश से काफी संख्या में श्रद्धालु एवं तीर्थयात्री अपने पूर्वजों के मोक्ष प्राप्ति हेतु पिंडदान करने आते है. तीर्थ यात्रियों को कहीं कोई परेशानी ना हो इसके लिए अभी से ही सारी तैयारियां शुरू कर दें.
डीएम ने उप विकास आयुक्त विनोद दुहन को निर्देश दिया कि जितने भी सरकारी एवं गैर सरकारी आवासन स्थल चिन्हित किए गए हैं, उन सभी जगहों की स्थल जांच करें. साथ ही उन भवनों की हालत, बिजली कनेक्शन, पेयजल की व्यवस्था, रहने की व्यवस्था, साफ-सफाई इत्यादि की मुकम्मल व्यवस्था करें. उन्होंने नगर निगम के नगर आयुक्त अभिलाषा शर्मा को निर्देश दिया कि सभी आवासन स्थल, पुलिस शिविर एवं मेला क्षेत्र में डस्टबिन की व्यवस्था सुनिश्चित करें एवं नगर निगम के सफाई कर्मियों को तीन शिफ्ट में सफाई करने की व्यवस्था करें. साथ ही पिंडवेदी स्थल एवं सूर्यकुंड, देवघाट तथा विष्णुपद मंदिर क्षेत्र के सभी छोटी-बड़ी गलियों में लीकेज वाटर पाइप एवं खराब मेनहोल को अति शीघ्र मरम्मती कराने को कहा.
जिलाधिकारी ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया गया है मेला क्षेत्र में तीर्थ यात्रियों की सुविधा को लेकर जगह-जगह मेडिकल कैंप लगाएं. ताकि किसी भी आपात स्थिति में तीर्थ यात्रियों को चिकित्सीय सेवा दी जा सके.
इस बैठक में नगर पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार, सदर अनुमंडल पदाधिकारी इंद्रवीर कुमार , नगर पुलिस उपाधीक्षक पीएन साहू, वरीय उप समाहर्ता गण एवं अन्य संबंधित के पदाधिकारी उपस्थित थे.
गया से प्रदीप कुमार सिंह की रिपोर्ट