गया/ Pradeep Ranjan आगामी 13 अगस्त को जिले के टिकारी अनुमंडल क्षेत्र में भव्य तिरंगा यात्रा निकाली जाएगी. कोंच के हाई स्कूल मैदान से प्रारंभ होकर यह तिरंगा यात्रा पंचानपुर होते हुए टिकारी राज स्कूल में समाप्त होगी.
जहां एक आम सभा का भी आयोजन किया गया है. यहां पर स्वतंत्रता सेनानियों तथा देश के लिए बलिदान देने वाले सैनिकों के परिजनों को सम्मानित करने का भी कार्यक्रम आयोजित की गई है. तिरंगा यात्रा की व्यापक तैयारी गया के सुप्रसिद्ध शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. बीडी शर्मा के नेतृत्व में की जा रही है.
video
इस संबंध में पत्रकारों को संबोधित करते हुए डॉ. शर्मा ने बताया कि यह तिरंगा यात्रा आजादी के अमृत महोत्सव को समर्पित है. साथ ही देश के लिए अपने प्राणों को न्यौछावर करने वाले स्वतंत्रता सेनानियों और शहीद सैनिकों के सम्मान में निकाली जा रही है, ताकि युवा पीढ़ी उनके बलिदानों को याद रखे. उन्होंने बताया कि इस तिरंगा यात्रा में हजारों लोगों के शामिल होने की उम्मीद है. पूरे टिकारी अनुमंडल क्षेत्र में इस तिरंगा यात्रा को लेकर युवाओं में जबरदस्त उत्साह है. तिरंगा यात्रा 13 अगस्त को सुबह 10 बजे कोंच हाई स्कूल मैदान से प्रारंभ होगी, जो पंचानपुर बाजार होते हुए टिकारी राज स्कूल तक पहुंचेगी. जहां पर सभा और सम्मान समारोह का आयोजन किया जाएगा. जिन फौजियों ने देश की सुरक्षा में अपनी जान की कुर्बानी दी है, उनके परिवारों को सम्मानित किया जाएगा. इसके अलावा देशभक्ति कार्यक्रमों की भी प्रस्तुति की जाएगी.
बाइट
डॉ. बीडी शर्मा (प्रसिद्ध चिकित्सक)