गया (Pradeep Kumar Singh) मानपुर प्रखंड के गंधार गांव के समीप स्थित ग्रीन फ़ील्ड इंग्लिश स्कूल के प्रांगण में बच्चों के मनोरंजन के लिए विद्यालय के निर्देक अमय कुमार मौर्य के द्वारा प्रभु पैराडाइज़ चिल्ड्रन पार्क का उद्घाटन किया गया.
उक्त पार्क का नाम विद्यालय के पूर्व संस्थापक स्व. डॉ. प्रभु नंदन मौर्य के नाम पर “प्रभु पैराडाइज़ चिल्ड्रेन पार्क “रखा गया.
इस पार्क का उद्घाटन बच्चों के प्रिय शिक्षक चंदन कुमार के द्वारा करवाया गया है. इस अवसर पर बच्चों के बीच मिठाइयां बांटकर खुशियां मनाई गई एवं विद्यालय के पूर्व संस्थापक डॉ. प्रभु नंदन प्रसाद मौर्य को याद किया गया.
इस मौके पर विद्यालय के निर्देशक अमय कुमार मौर्य ने कहा कि पार्क में बच्चों के मनोरंजन को लेकर कई तरह की व्यवस्था की गई है. जहां बच्चे उसका उपयोग कर अपना मनोरंजन कर सकते हैं. स्वर्गीय प्रभु नंदन प्रसाद एक कुशल शिक्षाविद थे, जो बच्चों के प्रेरणास्रोत थे, अपने जीवनकाल में उन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में सराहनीय कार्य किया था.
जिसकी वजह से लोग उन्हें आज भी याद करते हैं. उन्हीं की याद में बच्चों के लिए प्रभु पैराडाइज चिल्ड्रन पार्क का शुभारंभ किया गया है.
इस मौके पर स्कूल की को-आर्डिनेटर आशा मैडम, योगा इंस्ट्रक्टर, पीटी टीचर मनीष कुमार, शिक्षिका सुषमा, राधा, सुमन, स्नेहा सहित कई लोग मौजूद थे.