गया: भाकपा माओवादी का शीर्ष कमांडर संदीप यादव का शव आज गया शहर के अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए पुलिस अभिरक्षा में लाया गया. इस दौरान उसके पुत्र सहित गांव के दर्जनों लोग मौके पर मौजूद थे.
पोस्टमार्टम को लेकर मेडिकल टीम का गठन किया गया है. मेडिकल टीम के सदस्यों की मौजूदगी में वीडियोग्राफी के साथ शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा.
video
इस दौरान मौके पर मौजूद संदीप यादव के पुत्र सोनू कुमार ने बताया कि कल देर शाम साढ़े 5 बजे सूचना मिली की पिताजी की मौत हो गई है. जिसके बाद गया स्थित आवास से अपने पैतृक गांव बांके बाजार प्रखंड के लुटुआ थाना क्षेत्र के बाबूराम डीह पहुंचे. जहां देखा कि पिता का शव पहले से रखा हुआ है. किसी के द्वारा जानकारी मिली कि शव को गांव के चबूतरे पर छोड़ दिया गया था. मौत के कारण पर सोनू ने बताया कि पिताजी की तबीयत खराब थी. लेकिन मौत कैसे हुई ? यह नही बता सकते. उसने कहा कि वह गया शहर में सीमेंट का व्यवसाय करता है. पिताजी से आखिरी बार वर्ष 2013-14 के आसपास बात हुई थी. उसके बाद उनसे कोई संपर्क नहीं रहा. उसने बताया कि पोस्टमार्टम को लेकर पुलिस-प्रशासन के लोग सहयोग कर रहे हैं.
Byte
सोनू कुमार (पुत्र)
वही मौके पर मौजूद मगध मेडिकल थानाध्यक्ष शैलेश कुमार ने बताया कि नक्सली संदीप यादव का शव कड़ी सुरक्षा के बीच अहले सुबह पोस्टमार्टम रूम तक लाया गया है. सारी प्रक्रिया के बाद पोस्टमार्टम कराया जाएगा. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चल सकेगा. इस दौरान संदीप के परिजन एवं गांव के लोग भी यहां मौजूद हैं. सारी प्रक्रिया विधिवत पूरी की जाएगी.
Byte
शैलेश कुमार (थानाध्यक्ष- मगध मेडिकल)
गया से प्रदीप कुमार सिंह की रिपोर्ट