गया/ Pradeep Kumar Singh तथागत की तपोभूमि बोधगया प्रखंड के चेरकी कुरमावां पंचायत अंतर्गत आने वाले बरैनी गांव की महिलाओं एवं लड़कियों को आत्मनिर्भर बनाने को लेकर एक और पहल फ्रांसीसी महिला डा. जेनी पेरे उर्फ मम्मी जी के द्वारा किया गया. ऐसे तो मम्मी जी द्वारा विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों में महिलाओं के लिए निःशुल्क सिलाई, कढ़ाई, ब्यूटीशियन व कम्प्यूटर का प्रशिक्षण दिया जा रहा है. साथ ही मलिन बस्ती में रहने वाले गरीब बच्चों को पढ़ाने के लिए निःशुल्क विद्यालय भी चलाया जा रहा है. जहां बच्चों को विद्यालय जाने में रुची हो, इसको लेकर रंग- बिरंगी इंस्ट्रूमेंट बाक्स, पेंसिल, कॉपी, किताब, स्कूल ड्रेस व कभी- कभी टॉफी देकर बच्चों को विद्यालय में रोकने का प्रयास भी किया जाता है. जिससे की बच्चें पढ़कर अपने भविष्य को सुधार सके.
बोधगया में गरीब बच्चों के लिए निःशुल्क आवासीय विद्यालय का भी संचालन किया जा रहा है. मम्मी जी के इस पहल का ना सिर्फ गांव की महिलाएं सराह रही है, बल्कि बोधगया प्रमुख माया देवी, ईटरा पंचायत के मुखिया महेंद्र यादव सहित चेरकी थानाध्यक्ष भी इस पहल को सराह रहे है. ब्यूटीशियन का उद्घाटन करने पहुंची मम्मी जी का स्वागत मुखिया सहित गांव के गणमान्य लोगों ने फूल- माला पहनाकर किया. जिसके बाद निःशुल्क ब्यूटीशियन सेंटर का उद्घाटन फीता काटकर किया गया.
video-
इस मौके पर मम्मी जी ने लड़कियों को संबोधित करते हुए कहां कि आज से सभी लड़कियाँ इस संस्था में एक परिवार की तरह है. अब से लड़कियों को किसी भी तरह की होने वाली दिक्कतों से हमे अवगत कराने पर हमारे द्वारा उसका समाधान करने का प्रयास किया जाएगा. उन्होनें लड़कियो से कहां कि अपलोगों को पढ़ने में या मैट्रिक के फॉर्म भरने के दौरान पैसे की कमी होने पर हमे बताए. जिससे की हम आपकी मदद कर सके. वही ईटरा मुखिया महेंद्र यादव ने ग्रामीण क्षेत्र में एक निःशुल्क विद्यालय खोलने का अनूरोध किया. जिससे की मलिन बस्ती में रहने वाले ग्रामीणों के बच्चें भी पढ़ सके.
इस मौके पर स्थानीय समाजसेवी मुन्ना पासवान ने बताया कि चेरकी क्षेत्र में पहले से ही सिलाई सेंटर का संचालन किया जा रहा है. लड़कियों द्वारा ब्यूटीशियन कोर्स करने के निवेदन पर इसका आज शुभारंभ किया गया है. कई लड़किया कम्प्यूटर का कोर्स करना चाहती है, जिसके लिए जल्द कम्प्यूटर कोर्स करने का सेंटर चेरकी में खोला जाएगा. मम्मी जी महिलाओं को आगे बढ़ाने के लिए हमेशा तत्पर्य रहती है. इस ब्यूटीशियन सेंटर में पहले ही दिन ग्रामीण क्षेत्र की 260 बच्चियों एवं महिलाओं ने दाखिला लिया है. 5 माह का कोर्स कंप्लीट हो जाने के बाद सभी को सर्टिफिकेट भी दिया जाएगा.
कार्यक्रम में कुरमावां पंचायत की पंचायत समिति बबीता देवी, साधु पासवान, संस्था की लेखापाल रानी सिंह, ब्यूटीशियन टिचर सोनी कुमारी, वीणा कुमारी, अमृता कुमारी सहित अनकों लोग उपस्थित थे.
बाइट
मुन्ना पासवान (स्थानीय समाजसेवी)